(06/07/2015)
मोक्ष म्यूजिक दे रहा है आपको हुनर साबित करने का मौका
 moksh music.jpg)
अगर आपके अंदर हुनर है और आप अपने सपनो को पूरा करना चाहते है, तो मोक्ष म्यूजिक आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है, आप सिंगर बनना चाहते है और आपके अंदर गाने का हुनर है तो मोक्ष म्यूजिक को तलाश है ऐसे ही हुनरबाजो की, अगर आप दुनिया के सामने गाना चाहते है तो मोक्ष म्यूजिक में अपना रेजिस्ट्रेशन कराये, जिसके बाद मोक्ष म्यूजिक और कंपनी आपको प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करेगी, इसके लिए आपको जुलाई और अगस्त के महीने के किसी भी शनिवार को 11 बजे से पहले अपना रेजिस्ट्रेशन करना होगा और उसी दिन आपका ऑडिशन और पहला राउंड भी हो जायेगा, जिसके बाद चुने हुए प्रतिभागियों को कंपनी की तरफ से महामंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जायेगा और वहीं से चुने जायंगे मोक्ष म्यूजिक के दमदार रॉकस्टार, उम्दा आवाज वाले को कंपनी पुरे पांच साल का मौका देगी, इन पांच सालो में कंपनी अपनी लागत पर चुने हुए रॉकस्टार्स के ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करेगी, और इन्ही पांच सालो में कंपनी 120 से 150 गाने दुनिया के कोने- कोने तक पहुंचाने के लिए प्रोमोट करेगी, गौरतलब है की मोक्ष म्यूजिक के गाने पुरे विश्व में सुने और देखे जाते है, अपने सहायक डिजिटल स्टोर्स जैसे कि गाना डॉट कॉम, सावन डॉट कॉम, साउंडक्लाउड डॉट कॉम, मोबाइल मनोरंजन डॉट कॉम , हंगामा डॉट कॉम, युटयूब, डैलीमोशन ऐसे ही 150 म्यूजिक साइट्स के अलावा भारत के लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर्स पर कॉलर ट्यून के माध्यम से मोक्ष म्यूजिक अपने गानो का प्रमोशन करता है, पुरे विश्व में प्रति महीने कम से कम 12 से 15 लाख लोग मोक्ष म्यूजिक के गाने सुनते और डाउनलोड करते है, मोक्ष म्यूजिक समय समय पर बड़े बड़े म्यूजिक प्रोग्रामो के द्वारा भी अपने रॉकस्टार्स का प्रमोशन करता रहता है , मोक्ष म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, म्यूजिक कम्पोजर और मेंटर महाजन ने बताया कि सिंगिंग से लेकर परफॉमेंस तक सभी पर बारीकियों से गौर करके रॉकस्टार्स का चुनाव कई चरणो में होगा, प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक रहेगी और जो इन सभी मनको पर खरा उतरेगा वहीं रॉकस्टार होगा, |
Copyright @ 2019.