(26/07/2016) 
वोडाफोन फाउंडेशन की भारत में श्रेष्ठ सोशल एप्स की खोज जारी
नई दिल्ली, 26 जुलाई, 2016: वोडाफोन फाउंडेशन ने आज, नासकॉम सोशल इनोवेशन फोरम के माध्यम से, नासकॉम फाउंडेशन के साथ भागीदारी में अपने प्रमुख कार्यक्रम मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स 2016 के छठे संस्करण की घोषणा की है। यह पुरस्कार एनजीओ तथा लाभ के लिए कार्यरत उपक्रमों और सरकारी विभागों द्वारा विकसित ऐसे उभरते एवं नए मोबाइल समाधानों को समर्थन तथा मान्यता देते हैं, जो सामाजिक सशक्तिकरण में मददगार हो सकें और विस्तृत समाज में परिवर्तनशील प्रभाव बनाते हुए समावेशी विकास में योगदान दे सकें।

M4G अवार्ड्स 2016

         ध्यान केंद्रित क्षेत्र: स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विका, सरकारी सेवाएं

         आवदेन अवधि  15 सितंबर 2016 तक

         पुरस्कार राशि: 9 मिलियन रुपए और एनजीओ के लिए मार्गदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री सुनील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने यह बताया कि किस प्रकार छोटे से छोटे मोबाइल उपकरणों द्वारा बड़े सामाजिक बदलाव लाए जा सकते हैं। इस मौके पर पिछले वर्षों के मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स विजेता भी शामिल हुए जिन्होंने यह दिखाया कि उनके मोबाइल संचालित समाधान किस तरह से विभिन्न समुदायों में स्थायी प्रभाव बनाने में सफल हुए।

मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स के बारे में बताते हुए, पी बालाजी, डायरेक्टर रेग्युलेटरी एंड एक्सटर्नल अफेयर्स तथा सीएसआर, वोडाफोन इंडिया, ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स एक ऐसा मंच बने हैं जो मोबाइल एवं वायरलेस तकनीकों के माध्यम से होने वाले नए सामाजिक कार्यक्रमों की पहचान करते हैं। इन कार्यक्रमों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, शासन और कृषि कार्यों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को प्रभावित किया है। यह पुरस्कार नए विचार विकसित करने वाली उभरती प्रतिभाओं का समर्थन करते हैं, जो डिजिटल इंडिया के सपने को सच बनाने में मदद कर रहे हैं। वोडाफोन फाउंडेशन को नासकॉम फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स के छठे संस्करण की घोषणा करते हुए गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस वर्ष भी हमें ऐसी कई प्रेरक कहानियां देखने को मिलेंगी जो दिखाएंगी कि भारत में किस तरह से मोबाइल तकनीक समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

इस वर्ष, दो श्रेणियों -लीडिंग चेंज मेकर- एनपीओ और लीडिंग चेंज मेकर -फॉर प्रॉफिट में 11 विजेता समाधानों को पुरस्कार हेतु चुना जाएगा। दोनों श्रेणियों में स्वास्थ, शिक्षा, कृषि एवं पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास जैसे चार संवेदनशली क्षेत्रों में मोबाइल संचालित नए समाधान चुने जाएंगे। इसके अलावा, सरकारी विभागों द्वारा विकसित नए मोबाइल समाधानों के लिए अलग श्रेणी होगी।

वोडाफोन फाउंडेशन, विजेता गैर-लाभकारी संगठनों को 9 मिलियन रुपए की कुल अनुदान राशि के साथ ही व्यवस्थित मार्गदर्शन प्रदान करेगा, साथ ही सहयोगी संस्थाओं की ओर से निगरानी एवं प्रभाव आंकलन सहायता दी जाएगी, जिससे उन्हें बड़े स्तर पर प्रभाव निर्माण करने में मदद मिलेगी। सभी विजेता परियोजनाओं को सोशल एप हब में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो वोडाफोन द्वारा संग्रहित सोशल एप्स का एक विशेष प्लेटफॉर्म है। सोशल एप हब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सामाजिक प्रभाव लाने वाले मोबाइल समाधानों को एक साथ लाकर मोबाइल तकनीक की उपलब्धता को अधिक बेहतर बनाता है।  

एनजीओ, सामाजिक उद्यम और सरकारी संगठन अपनी प्रविष्टियां www.vodafone.in/mobileforgood पोर्टल पर 15 सितंबर 2016 तक जमा कर सकते हैं।

यह दूसरा वर्ष है जब नासकॉम सोशल इनोवेशन फोरम (NSIF) मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स का संचालन करेगा। NSIF नासकॉम फाउंडेशन का एक कार्यक्रम है, जो पिछले 8 वर्षों से विभिन्न तकनीकी मंचो पर मौजूद नए प्रकार के सामाजिक उपक्रमों को सम्मान, मार्गदर्शन और उत्प्रेरक अनुदान प्रदान करते आ रहा है।

नासकॉम फाउंडेशन के सीईओ श्रीकांत सिन्हा ने कहा, काम करने के लिए मोबाइल टेलीफोन सेवा सबसे अधिक उत्साहपूर्ण क्षेत्र है जहां प्रत्येक दिन एक नया प्रयास हमारे आसपास की दुनिया में परिवर्तन ला रहा है। भारत में अब 1 बिलियन से अधिक मोबाइल कनेक्शन मौजूद हैं और सामाजिक विकास हेतु मोबाइल फोन को सबसे बड़े मंच के रूप में देखा जा रहा है। भारत के सामाजिक मुद्दों के लिए उपयोगी मोबाइल समाधानों की खोज करने के लिए वोडाफोन फाउंडेशन के साथ जुड़ कर हुए हम बेहद खुश हैं। हम इन समाधानों को आर्थिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिससे वे अपने नए प्रयासों को विस्तार दे सकें और राष्ट्रीय स्तर पर एक संभावित परिवर्तन ला सकें।

इन पुरस्कारों के बारे मेँ अधिक जानने के लिए, इनके लिए आवेदन और इनके पूर्व विजेताओं तथा उनके सफल आवेदनों के बारे में जानकारी के लिए, कृपया वेबसाइट www.vodafone.in/mobileforgood पर जाएं।

प्रविष्टियां जमा करने के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2016 है।

सभी प्रविष्टियों को दो चरणों वाली एक जूरी प्रक्रिया में ध्यानपूर्वक छांटा जाएगा। इस जूरी प्रक्रिया में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, उद्यमियों, सामाजिक निवेशकों, पत्रकारों का समावेश होगा और विजेता का चुनाव मौलिकता, अनुमानित सामाजिक प्रभाव, व्यवहार्यता, विस्तार क्षमता आदि विभिन्न मापदंडो के आधार पर किया जाएगा। इसके पश्चात, अंतिम 11 विजेताओं का चुनाव होगा और नवंबर 2016 को नई दिल्ली में होने वाले विशेष समारोह में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स के बारे में

मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स का उद्देश्य भारत में बदलाव को आगे बढ़ाने वाले मोबाइल समाधानों की पहचान और मदद करते हुए उन्हें बढ़ावा देना है। 2011 से लेकर अब तक हमने भारत में अलग-अलग क्षेत्रों के 36 एनजीओ तथा सामाजिक उद्यमों को सम्मानित किया है। विजेता एनजीओ को आवश्यक आर्थिक अनुदान और मार्गदर्शन प्राप्त होता है। 2015 में लगातार पांचवें वर्ष के बाद यह पुरस्कार फिर से आयोजित किये जा रहे हैं। M4G 2016 अवार्ड्स दो श्रेणियों में ऐसे 11 विजेता मोबाइल समाधानों को मान्यता देंगे जो शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास, कृषि एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, सरकारी सेवाओं के क्षेत्रों में समस्याओं को हल कर रहे हैं।

मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स 2016 कार्यक्रम वोडाफोन फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है; क्रियान्वयन सहयोगी के रूप में नासकॉम सोशल इनोवेशन फोरम इनका संचालन करता है; ग्रांट थॉर्न्टन इंडिया एलएलपी इसमें नॉलेज पार्टनर और नेक्स्टजेन इसमें मेन्टॉरशिप पार्टनर के रूप में शामिल है।

Copyright @ 2019.