(28/07/2016) 
अंबेडकर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग,
दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी कैरियर संबधी जानकारियां प्राप्त की।

 इसमेंविशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि हमेशा रुचिकर विषय को चुनना चाहिए। जिस क्षेत्र में काम करने की रुचि मन में है, उसी जगह बेहतर कैरियर की सोच को विकसित कर आगे बढऩा चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन मेहनत कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। वक्ता के रूप में पहुंचे वीवा ग्रूप के निदेशक नवीन जोशी ने प्रकाशन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बताईं। युवा कैरियर काउंसलर उज्ज्वल चुघ ने भारतीय सेना में भविष्य के साथ डिजीटल इंडिया पर प्रकाश डाला। लेखक अजय अग्रवाल ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में नौकरियां और भविष्य का राह तलाशने की बात कही। एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने सिविल सर्विस और मीडिया के क्षेत्र में नौकरियों पर अपना व्य़ाख्यान दिया। एलुमनी क्लब के संयोजक डॉ. एस एस चावला ने कैरियर संबधी सवालों के जवाब दिए। डॉ. सरला भारद्वाज ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बताया। यूके से आए मृदुल गुप्ता ने पढ़ाई के लिए विदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों की जानकारी प्रदान की। समाज सेवी हिमांशू कालिया ने समाज सेवा से लेकर अपने बेहतर भविष्य के लिए  बुलंद हौसला रखने की बात कही। रहीसुद्दीन रिहान मध्यमवर्गिय परिवार से आ रहे बच्चों को पढाई के साथ जेब खर्चा निकालने के टिप्स दिए। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा, वीवा ग्रूप के निदेशक नवीन जोशी, वक्ता के रूप में उज्जवल चुघ, अजय अग्रवाल, मृदुल गुप्ता, हिमांशू कालिया, डॉ. सरला भारद्वाज, एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना , संयोजक डॉ. एस एस चावला, सहसंयोजक डॉ. चित्रा, कार्यकारी सदस्य कर्ण कपूर, निहाल सिंह, रहीसुद्दीन रिहान, डॉ. आरती ढिंगरा, राजबाला, राखी गुप्ता, डॉ. उषा गुप्ता सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Copyright @ 2019.