(28/07/2016) 
रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन में पदग्रहण समारोह
दिनाँक 27 जुलाई को अशोक विहार स्थित सुन्दरलाल जैन सभागार में रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली अपटाउन के नए अध्यक्ष का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ ।इस भव्य समारोह में निवर्तमान रोटरी अध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य ने वर्ष 2016-17हेतु चयनित नए अध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल को रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली अप टाउन के अध्यक्ष का कार्यभार सौंप कर उन्हें क्लब को नई ऊचाईयों पर पहुंचाने की कामना की ।नए क्लब सचिव रोटे.वेदप्रकाश वर्मा ने भी पद ग्रहण किया ।

   इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर रोटे.शरत जैन , निवर्तमान गवर्नर रोटे.जे . के.गौड़   सहित साहित्य , शिक्षा ,संगीत तथा कला क्षेत्र से अनेक जानी-मानी हस्तियों के समक्ष डॉ कृष्णलाल एवं उनकी टीम ने रोटरी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ ग्रहण की ।  प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ हरीश नवल, पत्रकार एवं प्रसिद्ध शिक्षाविददयानन्द वत्स ,जाने -माने रोटेरियन एवं संमाजसेवीवी के जैन , रोटे.सुशील गुप्ता ,रोटे .धर्मपाल गुप्ता, कुसुम शर्मा ,चित्रकाररूपचन्द ,डॉ स्नेहसुधा नवल ,विजय स्वर्णकार ,डॉ. विनीत वत्स   सहित विशाल रोटरी अपटाउन परिवार समारोह में उपस्थित रहा ।
     निवर्तमान अध्यक्ष रोटे. हर्षवर्धन आर्य  ने डॉ. कलाम को श्रद्धाजंलि स्वरुप याद करते हुए कहा   कलाम साहब हमेशा कहते थे - सृजन ,निर्माण और दूसरों की सेवा में जुटे हाथ प्रार्थना में जुड़े हाथों से अधिक पवित्र होते हैं और रोटरी का उद्देश्य सदैव परमार्थ के लिए  सर्व जन हिताय - सर्व जन सुखाय गतिमान रहना है । वर्ष 2015-16 में क्लब द्वारा सम्पन्न सेवाकार्यों एवं क्लब की विशिष्ट उपलब्धियों को एक फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करते हुएआर्य ने यह बात कही ।रोटरी के कार्यों और उद्देश्यों को दर्शाती इस फिल्म का प्रदर्शन अत्यंत प्रभावशाली रहा । आयोजन स्थल पर सर्वोच्च इलिट सम्मानों / पुरस्कारों  /प्रमाणपत्रों की  प्रदर्शनी लगाई गई थी जहाँ इलिट क्लब ,इलिट प्रेसीडेंट, इलिट सेक्रेटरी ट्रॉफी सहित तमाम पुरस्कारों की चमकती दमकती ट्रॉफियां वहाँ सुसज्जित थी ।
   इस अवसर पर कविआशीष कंधवे ,संगीतज्ञएस के शर्मा, राजेश जैन, जीतेश गुलाटी सहित कई सदस्यों ने रोटरी सदस्यता ग्रहण की ।जिन्हें डी जी रोटे.शरत जैन एवं अन्य अतिथियों ने पिन प्रदान कर सम्मानित किया ।
         इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने  पी.एच.एफ. क्लब में शामिल सदस्यो को पॉल हैरिश फेलो पिन प्रदान कर सम्मानित किया ।नए अध्यक्ष रोटे.कृष्णलाल ने अपने सम्बोधन में नए रोटरी लक्ष्य पाने , अस्थमा निदान पर कार्य करने और सर्विकल कैंसर निदान हेतु टीकाकरण को लक्ष्य बनाने की बात कही ।डी जी रोटे .शरत जैन ने अपने संबोधन में क्लब को आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर दिव्यांग कलाकारों को क्लब की ओर से दो  व्हीलचेयर भेंट की । व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत कर सभी की भरपूर तालियाँ बटोरी ।

Copyright @ 2019.