(28/07/2016) 
आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ वीमन वाइस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला।
नई दिल्ली, 28 जुलाई। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज वीमन वाइस के माध्यम से दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर मांग की कि सोनी की आत्महत्या और सरिता के आत्महत्या के प्रयास के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों, नेताओं की भूमिका और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की लापरवाही की पूरी तरह जांच की जाये। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद रेखा गुप्ता, लता गुप्ता, अधिवक्ता शिखा राय, सामाजिक कार्यकत्ता सुधा शर्मा, पूनम पराशर झा, डा. प्रीति अग्रवाल, आर्किटेक्ट ममता काले सम्मिलित थीं।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त को बताया कि आम आमदी पार्टी की कार्यकत्र्ता  सोनी अपनी पार्टी के पुरूष सहयोगियों से 7 महीनों तक लड़ती रहीं जो उनका अनुचित लाभ उठाना चाहते थे।  यह भी रिपोर्ट मिली है कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आप के दिल्ली प्रमुख दिलीप पांडे को समस्या से अवगत कराया था किन्तु उनकी सहायता करने की जगह उन्होंने इन उत्पीड़कों से समझौता करने की सलाह दी थी।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से  सोनी की आत्महत्या के मामले में गहन जांच करने का अनुरोध किया है जिसमें विधायक शरद चैहान की भूमिका के साथ ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की लापरवाही और आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के प्रमुख दिलीप पांडे की भूमिका की पूर्ण जांच सुनिश्चित हो सके।

पत्र में पुलिस आयुक्त का इस ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया है कि आम आदमी पार्टी की एक और कार्यकत्र्ता  सरिता ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था और उन्होंने आम आदमी पार्टी के ही अपने सहयोगियों द्वारा धमकी देने का आरोप लगाते हुये एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।   सरिता ने अपनी एफ.आई.आर. में विधायक राजेश रिषी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं।  प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से यह अनुरोध किया कि वह संबंधित पुलिस अधिकारियों को इन मामलों में शीघ्र कार्रवाई करते हुये दोषियों को गिरफ्तार करें जिससे कि  सोनी जैसे मामले न दोहराये जा सकें।

Copyright @ 2019.