(28/07/2016) 
बी.एस.एफ और पाक रेंजर्स के बीच मीटिंग
भारत और पाकिस्तान के सीमा रक्षकबलों (बी.एस.एफ. और पाक रेंजर्स) के बीच दिनांक 25 जुलाई 2016 से लाहौर में चल रही मीटिंग वीरवार को समाप्त हो गई।

विदित हो कि इस तीन दिवसीय बैठक में सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा और पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मेजर जनरल उमर फारुक बर्की, महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स (पंजाब) कर रहे थे।

यह बैठक अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण और सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुई।

बैठक के दौरान दोनों पक्ष इस बात से सहमत थे कि पिछली बैठक, जो सितंबर 2015 में नई दिल्ली में संपन्न हुई थी, के बाद से दोनों पक्षों ने सीजफायर की शर्तों का अनुपालन किया।

बैठक के दौरान महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर होने वाली घुसपैठ और तस्करी पर नजर रखने के लिये विशेष सतर्कता अपनाने पर जोर दिया, ताकि आंतकवादी गतिविधियों को रोका जा सके। दोनों पक्षों ने सीमाओं पर को-ऑर्डिनेटेड बॉर्डर पेट्रोलिंग को मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ एक-दूसरे की चिंताओं को निष्चित समयावधि में दूर करने पर भी चर्चा की।

दोनों पक्षों में ज्वाइंट रिकॉर्ड ऑफडिस्कशन पर हस्ताक्षर हुए। यह दस्तावेज दोनों सीमा रक्षक बलों के लिये भविष्य का मार्ग दर्षक दस्तावेज है। बैठक के दौरान महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स को अगली अर्द्ध वार्षिक बैठक के लिये भारत आने का आमंत्रण भी दिया

दोनों पक्षों द्वारा निरंतर प्रयासों के माध्यम से सीमाओं पर शांति बनाये रखने की उम्मीदों के साथ यह मीटिंग समाप्त हुई।

 

Copyright @ 2019.