(29/07/2016) 
क्या आरएसएस से मांफी मांग लेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में आरएसएस को गांधी का हत्यारा बताने वाले बयान में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो विकल्प दिये हैं. या तो अपने बयान पर माफी मांग ले या फिर मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहें. राहुल गांधी को 23 अगस्त तक कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखना है

  दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के समय अपने एक चुनावी भाषण में आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था और आरएसएस ने उन्हें अदालत में चुनौती दी थी. अब देश भर में नये सिरे से बहस छिड़ गयी है कि आखिर क्या गांधीजी की ह्त्या में संघ का कोई हाथ था जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी अगर अपने बयान पर कायम रहते हैं और जेल जाने से नहीं डरते हैं तो उन्हें नया राजनीतिक जीवन मिल सकता है. कांग्रेस के नेता भी इशारा कर रहे हैं कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी के बयान के बहाने देश भर में बहस नये सिरे से शुरू हो गयी है. क्या महात्मा गांधी पर गोली चलाने वाला नाथूराम गोडसे आरएसएस से जुड़ा हुआ था गोडसे हिंदुत्व की बात उसी तरह करता था जैसे कि आरएसएस के आम कार्यकर्ता करते हैं  1948 में बयान देते हुए गोडसे ने आरएसएस से जुड़ाव की बात स्वीकार की थी 1932 में गोडसे ने अपने दूसरे बयान में कहा था कि  डा हेटगेवार के भाषण से प्रभावित होकर मैं स्वयंसेवक के रुप में आर एस एस से जुड़ा   कुछ सालों तक मैं महाराष्ट्र में उसके बौद्दिक कार्यकर्मों से जुड़ा रहा. कुछ समय तक हिंदुओं के उत्थान से जुड़े काम करने के बाद मुझे लगा कि हिंदुओं के न्यायसंगत अधिकारों की रक्षा के लिए मुझे देश की राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए  इसलिए मैं आरएसएस छोड़कर हिंदु महासभा से जुड़ गया गोडसे ने आरएसएस को कब छोड़ा इसका जिक्र उसने अपने बयान में नहीं किया था. गोडसे और संघ के रिश्तों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. संघ हमेशा गोडसे से अपने रिश्तों को नकारता रहा है. गोडसे ने भी अपने बयान में कहा था कि गांधीजी की हत्या के समय उसका संघ से कोई रिश्ता नहीं था लेकिन नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे ने जेल से रिहा होने के कई साल बाद 1994 में फ्रंटलाइन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि गोडसे ने कभी आरएसएस से रिश्ता खत्म नहीं किया था.


Copyright @ 2019.