(22/08/2016) 
श्रीधर्मास्था मंदिर में श्री श्रीमद् भगवद् सप्ताह यज्ञ का भव्य आय़ोजन
साउथ दिल्ली के पुष्प विहार,साकेत में स्थित श्री धर्मास्था मंदिर में कल से श्री श्रीमद् भगवद् सप्ताह यज्ञ का भव्य आय़ोजन किया गया है....21 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले इस यज्ञ में हर दिन गणेश होमम से यज्ञकी शुरुआत होगी और उषा पूजा,सुक्त जपम,विष्णु सहस्त्र जपम,सामूहिक भजन संध्या में दीपार्चना और रात्री के मंगलार्चना के बाद अन्नदानम् के साथ समाप्त होगी.... इस यज्ञ में दक्षिण भारत के वेदपाठी गीता का पाठ करेंगे...

पुष्प विहार अयप्पा सेवा समिति द्वारा इस मंदिर की स्थापना साल .31मार्च 2006.....में सेक्टर 6 पुष्प विहार साउथ दिल्ली  में की गई....इस मंदिर के गर्भ में भगवान अयप्पा अपने परिवार के साथ स्थापित हैं...इनकी भव्यता और सुंदर छवि देखते ही बनती है...मंदिर के मुख्य द्वार के निकट ही मां भगवती और हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित है...इसी मंदिर के परिसर में शनिदेव को भी स्थापित किया गया है.....मंदिर के चारों की हरियाली मंदिर की छटा में चार चांद लगा देते हैं...और सुबह और शाम विशेषकर दीपार्चना के समय जब अनेकों दीप जल उठते हैं तब मंदिर की छटा देखते ही बनती है...यहीं वजह है कि आसपास के लोगों में ये मंदिर दीपों वाली मंदिर के नाम से भी प्रचलित है...यह तो तय है कि यहां आकर भक्तों का मन शांति और भक्ति से ओतप्रोत हो उठता है....यहां के पुजारी शंकरन की अथक मेहनत और मैनेजर सोमलाल की कुशलता  का अंदाजा  मंदिर की सुव्यवस्था को देखकर ही लगाया जा सकता है....हालांकि अभी ये मंदिर निर्माणाधीन है.... चौदहवीं बार इस यज्ञ का आयोजन इस मंदिर में किया जा रहा है.......

Copyright @ 2019.