(23/08/2016) 
श्रीमद् भागवत में निष्कपट धर्म का है वर्णणःगौरव कृष्ण गोस्वामी
नई दिल्ली। छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति (रजि.) की ओर से आयोजित 13वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे तथा श्री मद् भागवत कथा सप्हात के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने अपने व्याख्यान में कहा कि प्रभु में तन्मयता ही भागवात कथा का फल है। आज की कथा में महाराज जी ने श्री कपिल भगवान चरित्र, श्री कपिल गीता व श्री धु्रव चरित्र प्रसंगों पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया।

श्री भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा का विस्तार से व्याख्यान करते हुए श्री गोस्वामी जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति की भगवान में तन्मयता हो जाती है। धर्म जगत में जितने भी योग यज्ञ, अनुष्ठान एवं तप किए जाते हैं, उन सब का एक ही मंतव्य होता है कि भगवान में हमारी भक्ति लगी रहे। उन्होंने आगे फरमाया कि श्री भागवत के प्रारम्भ में ही सत्य की वंदना की गई है क्योंकि सत्य सर्वत्र एंव व्यापक होता है। सत्य की चाह प्रत्येक को होती है। चाहे वह पिता अथवा पुत्र ही क्यों न हो। पिता अपने पुत्र से सत्य बोलने की अपेक्षा रखता है। यहीं नहीं चोर भी दूसरे चोर से परस्पर सत्य रखने की अपेक्षा करते हैं। अतः आरम्भ में ही श्री वेद व्यास जी ने सत्य की वंदना द्ववारा मंगलाचरण किया है और भागवत कथा विश्राम भी सत्य की वंदना के द्वारा ही किया है।
गोस्वामी जी महाराज ने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत में निष्कपट धर्म का वर्णण किया गया है। जो व्यक्ति निष्कपट हो उसे ही कथा कहने सुनने का अधिकार है।
श्रीभागवत कथा का श्रवण करने के लिए आज जनसमुह उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त आज श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए पहुंचे।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि श्री कृष्ण प्रकटोत्सव का त्यौहार विगत वर्षों की भांति इस बार भी 25 अगस्त को श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मटकी फोड कार्यक्रम गोविंदा आला रे में लडके व लड़कियों की अलग-अलग टीमें मटकी फोड़ने का प्रदर्शन करेंगी। मटकी फोड़ का प्रशिक्षण देने के लिए मुम्बई से विशेष प्रशिक्षार्थी दिल्ली आए हुए है।
आज के कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के अंर्तराष्ट्रीय सचिव एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नारायण गिरी जी महाराज के अतिरिक्त सर्वश्री सी.बी. शर्मा, प्रीत गोयल, हिरदेश अग्रवाल, राधेश्याम गर्ग, प्रेम चन्द गुप्ता, चैधरी ईश्वर पाल सिंह, आश्ंाु पहलवान एवं सुश्री सुमन शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए।

Copyright @ 2019.