(31/08/2016) 
आधारिका की नई पहल व सराहनीय सामाजिक सरोकारों में योगदान
नई दिल्ली : इस भाग दौर भरी जिंदगी में अक्शर लोग एक दूसरे के बारे में नहीं सोच पाते लेकिन यह भी सच है कि कुछ लोग सिर्फ दूसरों के बारे में ही सोचते हैं

इस भाग दौर भरी जिंदगी में अक्शर लोग एक दूसरे के बारे में नहीं सोच पाते लेकिन यह भी सच है कि कुछ लोग सिर्फ दूसरों के बारे में ही सोचते हैं शायद इसी सोच के चलते आधारिका एनजीओ की  महासचिव सारिका वर्मा ने लोगों को न्याय दिलाने के लिए वकालत जैसे पेशे को चुना और गरीव लोगों के लिए निचली अदालत से लड़ते हुए वह देश के शीर्ष न्यायलय की बकील बनी लेकिन शायद फिर भी समाज के लिए व असहाय लोगों के लिए कुछ और बेहतर करने की सोच ने उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने आधारिक एनजीओ के साथ जुड़कर समाज सेवा का संकल्प लिया और इस एनजीओ को महिला ससक्तिकरण को समर्पित कर दिया
आज आधारिका महिला शसक्तिकरण के क्षेत्र  में प्रसंसनीय काम कर रही है फिर चाहे वह महिलाओं की मुफ्त शिक्षा का मसला हो या महिलाओं को पहिचान दिलाने का मुद्दा हो , इसी के चलते आधारिका ने हर उस क्षेत्रीय महिला व व्यक्ति के पहिचान पत्र व आधार कार्ड जैसे जरूरी दकस्तावेज बनवाए हैं जिन लोगों की किसी तरह की पहिचान ही नहीं थी,
आधारिका ने नई सोच के साथ महिलाओं को रोजगार परख शिक्षा, जरूरत के मुताबिक जानकारी के लिए भी समय समय पर कई कार्यकर्मों के आयोजन की नींव राखी है परिणाम के मुताबिक महिलाओं में ये कार्यक्रम काफी सराहनीय हैं क्यों क़ी महिलाओं को जो जानकारी दी जाती है वह उनकी निजी जिंदगी के लिए बहुत महत्वपुर्ण होती, जैसे नवजात शिशु का ख्याल रखना, नई नई बीमारियों से बचने के उपाय, व शरीर में खाने की वजह से होने वाली विटामिन्स व मिनरल्स की कमियों से होने वाले रोगों की रोकथाम के उपाय, के आलावा अन्य जीवन यापन करने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाती हैं, 
सारिका वर्मा ने बताया क़ी आधारिका बहुत जल्द ही क्षेत्रीय जरूरतों व समस्याओं को देखते हुए कुछ नए जागरूता अभियान व ऐसे प्रोजेक्ट लेकर आ रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जरूरतें पूरी होंगी व उनके हक़ के लिहाज से समस्याओं का भी समाधान होगा जिनसे वह जूझ रहे हैं 
वर्मा के मुताबिक आधारिका के महत्वपूर्ण आगामी प्रोजेक्ट की सूची हालाँकि समाज के हर वर्ग ( बच्चे, युवा, बृद्धा जन बा महिलाऐं  )  को ध्यान में रखकर डिजाइन की गयी है 
प्रोजेक्ट सूची सूची निम्न प्रकार है 
1  आधारिका आपकी छड़ी 2 आधारिका बरोज़गार भत्ता 3 सर्व शिक्षा का आधार आधारिका 4  महिला समाज की आधारिका 5 ज़िन्दगी का आधार आधारिका पेंशन 6  आधारिका स्वछ छेत्र अभियान 7 आधारिका युवा रोज़गार योजना 8  निजीकरन आधारिका आदि
वहीँ इन प्रोजक्ट्स से लोगों को काफी सहायता ही नहीं मिलेगी बल्कि स्वतन्त्र समाज का एक नया मार्ग दर्शन भी मिलेगा वहीँ लोगों को इन प्रोजेक्ट्स से काफी उम्मीदें भी हैं
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता 
Copyright @ 2019.