(02/09/2016) 
सुबह पेशावर में आतंकी हमले के तुरंत बाद मरदान में हुए डबल धमाके
पाकिस्तान में सुबह-सुबह पेशावर के वर्सिक रोड पर स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी में हुए आतंकी हमले के बाद मरादन में कोर्ट के बाहर आतंकीयों द्वारा हमले में दो धमाके हुए अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन हमलों में 6 लोग मारे जाने व 40 लोगों के जख्मी होने की खबर है

वही पुलिस का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकीवादी मारे गए. इस हमले और जवाबी फायरिंग में कुछ नागरिकों और सुरक्षाबलों के जवान  घायल हो गए हैं
जबकि पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जरनल आसिम सलीम बाजोह ने ट्वीट करके बताया कि क्रिश्चियन कॉलोनी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की और चार आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सभी हमलावर सुसाइड जैकेट पहने थे.
आईएसपीआर ने जानकारी दी कि हमलावर हथियार और गोलाबारूद से लैस थे और सुबह करीब 6 बजे ही क्रिश्चियन कॉलोनी में फायरिंग करते दाखिल हुए. हमलावरों ने सबसे पहले सुरक्षबलों को निशाना बनाया. हमले के तुरंत बाद सुरक्षबलों ने इलाके को घेरे में ले लिया और फायरिंग में हमलावरों को मार गिराया. इस फायरिंग में दो एफसी, एक पुलिस और दो आम नागरिक जख्मी हो गए
जानकारी के मुताबिक हमले होने के तुरंत बाद सुरक्षा जाँच के चलते कॉलोनी के घरों की तलाशी और इलाके की हवाई निगरानी शुरू कर दी गयी है
वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों का दावे के साथ कहना है कि उन्होंने इलाके में धमाके की आवाज सुनी थी और एक हेलिकॉप्टर को हवाई निगरानी करते देखा था।
ग़ौरतलब है कि हाल के महीनों में पेशावर में कई आतंकवादी हमले हुए हैं जिनमें आतंकियों ने आम नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.
देवेंद्र  कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.