(03/09/2016) 
जमीन अधिग्रहण मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम के घर पर सीबीआई मे मारा छापा
नई दिल्ली। साल 2015 में दर्ज किए गए मानेसर जमीन घोटाले मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास सहित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 18 अन्य स्थानों पर छापे मारे, जानकारी मके मुताबिक इन 18 जगहों में हुड्डा के नजदीकी लोगों के घरों व दफ्तर भी शामिल है

सूत्रोंके मुताबिक इस छापेमारी में करीब एक दर्जन से ज्यादा सीबीआई के अधिकारी विशेष रूप शामिल हुए।
सीबीआई ने रिटायर्ड आईएस अधिकारी एमके तयाल, छतर सिंह और मौजूदा आईएस अधिकारी एसएस ढिल्लो के ऑफिस पर भी छापे मारे हैं। तयाल और छतर सिंह हुड्डा सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़ और रोहतक समेत कुल 18 जगहों पर एक साथ छापा मारा।
हुड्डा सरकार के समय मानेसर के तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेच दी थी, जिसके बाद अधिग्रहण में  धांधली का आरोप लगने के बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। जमीन अधिग्रहण की पूरी प्रकिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में की गई थी। पहले गुरूग्राम पुलिस ने दर्ज किया था मामला बाद में सरकार ने सीबीआई को केस सौंप दिया था।
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.