(08/09/2016) 
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पंजाब जा रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का किया विरोध
नयी दिल्ली : आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब जा रहे थे इसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त विरोध किया और उन्हें चूडि़यां भी दिखाई. घटना सुबह करीब सात बजे की है जब केजरीवाल पंजाब जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी ने इसे हमला करार दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण यह घटना हुई.

भाजपा महिला कार्यकार्ताओं की मांग थी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल महिलाओं को प्रताडि़त करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ वे खुल कर बोलें , साथ ही पार्टी से आशुतोष को बाहर किया जाए. आपको बता दें कि कि आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर राशन कार्ड के लिए महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इन्हीं आरोपों के बाद आप नेता आशुतोष ने ब्लॉग लिखकर संदीप का कथित बचाव किया था जिसपर महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. मामले को लेकर आज आशुतोष को महिला आयोग के समक्ष पेश भी होना है.
खबर है कि केजरीवाल से साथ स्टेशन पर धक्का मुक्की की कोशिश की गई. पुलिस वालों ने किसी तरह केजरीवाल को महिलाओं से बचाकर ट्रेन में बैठाया. केजरीवाल को महिलाओं ने चूड़ियां भी दिखाई गईं. चूडि़यां दिखाने के बाद केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. केजरीवाल के ट्रेन में चढ़ने के बाद भी महिलाएं केजरीवाल के पीछे-पीछे जाने लगीं थीं जिसके बाद बोगी के गेट पर पुलिस वालों ने महिलाओं को अंदर घुसने से रोका.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल आज से पंजाब के दौरे पर हैं. शताब्दी एक्सप्रेस से केजरीवाल लुधियाना जा रहे हैं.
इस घटना के पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब के उनके पांच दिवसीय दौरे के समय सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि उसका उस राज्य में अधिकार क्षेत्र नहीं है.' पुलिस के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की इस यात्रा के दौरान पंजाब पुलिस से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया गया है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार नहीं किया है. वह पांच दिन के लिए दिल्ली से पंजाब जा रहे हैं. सुरक्षा नियमों के अनुसार यदि वह कार या ट्रेन से यात्रा करते हैं तो हमें उन्हें उस राज्य में पहले गंतव्य क्षेत्र पर छोडना है और इसके बाद राज्य की पुलिस जिम्मेदारी निभाती है.'
अधिकारी ने कहा, उन्हें पूर्ववर्ती यात्राओं के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई गई क्योंकि हमारे पास संबंधित राज्य की पुलिस को पत्र लिखने का समय नहीं था और वे यात्राएं कम समय की थीं. यह दौरा लंबा है और हम इतने लंबे समय तक उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते.'
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.