(12/09/2016) 
हज का फ़रीज़ा अदा करने वाले परिवार के लोगों को मायावती की बधाई
नई दिल्ली, 12 सितम्बर, 2016: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने समस्त देशवासियों व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) के त्योहार की हार्दिक बधाई व दिली शुभकामनायें देते हुये कहा कि

 वास्तव में दुनिया भर के मुसलमानों का यह त्योहार अल्लाह की राह में उस अज़ीम (महान) कुर्बानी की याद में मनाया जाता है और उसी परम्परा को निभाने की कोशिश की जाती है जिसकी बुनियाद हज़रत इब्राहिम (अल.) और उनके बेटे हज़रत इस्माइल (अल.) ने मक्का मुकर्रमा में आज से सैकड़ों वर्ष पहले रखी थी और जिस मौके़ पर दुनिया भर के मुसलमान हर वर्ष हज के फर्ज़ की अदायगी करते हैं।
मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि मुस्लिम परिवार के वे लाखों लोग ख़ास बधाई के पात्र हैं जिनके परिवार के सदस्यों ने इस मौके़ पर हज का फरीज़ा अदा किया है। इस सम्बन्ध में जैसाकि सर्वविदित है कि इस्लाम में हज ज़िन्दगी में एक बार फ़र्ज़ (लाज़िमी) किया गया है, जो ईद-अल-अज़हा के अन्य अरकानों के साथ मक्का शरीफ में समाप्त होता है।
वैसे भी आम मुसलमानों के लिये ईद-अल-अज़हा का त्योहार आपसी मोहब्बत, बराबरी, आपसी मेल-मिलाप के साथ-साथ कुर्बानी के जज़्बे की याद दिलाता है। इस मुबारक मौके़ पर मुल्क की तरक़्क़ी व ख़ुशहाली के साथ-साथ सामाजिक सद्भावना की भी ख़ास दुआ की ज़रूरत है ताकि मुल्क में अमनो-अमान रहे और सभी लोग साम्प्रदायिकता की ज़हर से दूर, पूरे आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। बी.एस.पी. ऐसी ही कोशिशों के लिये हमेशा ही तत्पर रही है।

Copyright @ 2019.