(13/09/2016) 
मिस्टर एण्ड मिस दिल्ली के सीज़न-5 एवं एंजेल्स एण्ड फेयरीज-किड्स फैशन शो-2016
बेटी बचाओ बेटी पढाओ और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित, संगीत और ग्लैमर से भरपूर रंगारंग शाम को देश के अनेक भागों से आये प्रतिभागी मॉडल्स ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ पेश कर यादगार शाम बना दिया । जाने माने समाजसेवी चौ. प्रेम सिंह इस शो के मुख्य अतिथि थे । प्रसिद्ध शिक्षाविद रोटेरियन दयानन्द वत्स, हर्षवर्धन आर्य, जाने माने चित्रकार रूपचन्द, और समाज सेविका सुमन कार्यक्रम नें विशिष्ट अतिथि के रूप में आकर विजेताओं को सम्मानित किया।

डी ए वी अशोक विहार के संगीत विभागाध्यक्ष  सुरेंद्र कांत शर्मा, वरिष्ठ फैशन डिजायनर  हेमन्त कौशिक एइमेज स्टार पत्रिका के मुख्य सम्पादक  एस पी चोपड़ा और मती सुषमा गर्ग कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य थे । शो में फरहान खान और निशा ने मिस्टर एण्ड मिस दिल्ली का ख़िताब जीता जबकि आयुष बहल और सायरबानो तथा रोहित पाराशर और परी अरोड़ा फर्स्ट एवं सेकिंड रनरअप के रूप में चुने गये । शिक्षाविद् दयानंद वत्सए एस.के शर्मा, करन सिंह ने क्राउन विजेताओं को पहनाकर सम्मानित किया।

   प्रतियोगिता के अन्य उपाधियों के लिये आयुष बहल, परी अरोड़ा, मिस्टर एण्ड मिस टेलेंटिड- अभय जैन एवं आशी, बेस्ट वॉक (रोहित कपूर अनूप एवं पूनम) बेस्ट फोटोजेनिक  (फरहान एवं आरती) बेस्ट मॉडल, तथा हैप्पी एवं नीलाक्षी  मिस्टर एण्ड मिस कॉन्जेन्टली के रूप में चयनित हुए । बच्चों की श्रेणी में तनिषा सेठी त्रिष्टा एवं चिराग वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये । वन्या कंचन सिंह शो में शो स्टॉपर निर्धारित की गई ।

हिन्दी फ़िल्मी गीतों की धूम मचाने वाले  प्रसिद्ध गायक अरुण धमीजा ने अपनी दिलकश आवाज से उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया और सभी का भरपूर मनोरंजन किया । सुमन अर्पण और हेमन्त कौशिक शो के ड्रेस डिजायनर रहे तथा राधा और सोनम ने प्रतिभागी मॉडल्स की रूप सज्जा की वहीं  समिश शर्मा और सुनील ने शानदार कार्यक्रम की कोरियोग्राफी की । मीनू शर्मा ने इस रंगारंग शाम का संचालन किया ।यह दिलकश शो सी बी ई के संस्थापक  करण सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।

Copyright @ 2019.