(04/10/2016) 
श्री बाला जी रामलीला को लाइव देख रहे हैं लोग मोबाइल पर
हर साल की तरह श्री बाला जी रामलीला कमेटी इस बार भी काफी चर्चाओं में है, कारण है मोबाइल एप पर सिधे रामलीला दिखाना। कमेटी के अध्यक्ष भगवत रुस्तगी नें बताया की इस बार वो प्रधान मंत्री मोदी से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होनें रामलीला को हाइटेक कर गुगल एप भी इस बार बनाया है।

भगवत का कहना है कि देश विदेश में रहने वाले भक्त अपने मोबाइल पर ही लाइव रामलीला देख सकते हैं, बस उन्हे मोबाइल पर गुगल एप में जाकर  श्रीबालाजी रामलीला सर्च करना है और एप डाउनलोड करना है। भगवत नें साथ ही कहा की उन्होने ही सबसे पहले भगवान वाल्मिकी को अपनी रामलीला में सबसे उपर दिखाया है। क्योकि रामायण के लेखक भगवान वाल्मिकी ही हैं। कई हजार की संख्या में लोगो नें इस बार एप डाउनलोड किया है, जो रामलीला का आन्नद ले रहै हैं। यह रामलीला पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा में हो रही है। मंगलवार को सबसे पहले श्री गणेश जी की आरती से रामलीला का आरम्भ हुआ जिस के बाद भगवान श्री राम जी द्वारा भगवान शंकर जी के धनुष को भंग करना, लक्ष्मण परशुराम संवाद ,माता सीता जी द्वारा भगवान श्री राम को वर माला पहनाने, राजा दशरथ जी का आयोध्या से जनकपुरी बारात लाना बारात हाथी घोड़े रथ पर सवार हो कर जब आई तो जनक पुर धाम में आतिशबाजी से बारात का स्वागत हुआ,जनकपुर धाम से माता सीता की विदाई की लीला का मंचन हुआ इस अवसर परकोटा के सांसद ओम बिरला ने भगवान राम और सीता जी की आरती की विधायक एवम रामलीला के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष भगवत रूस्तगी मुकेश गुप्ता, लीला महामंत्री,ओम प्रकाश अग्रवाल,सीऐ दिनेश गुप्ता, आलोक किशोर गुप्ता, मिडिया प्रमुख राजकुमार भाटी आदि मौजूद रहे

लोग अपने परिवार के साथ काफी संख्या में आकर रामलीला का आन्नद ले रहै हैं,  साथ ही झूलों और पूरानी दिल्ली के स्वादिष्ट भोजन का लूत्फ भी उठा रहै हैं।
Copyright @ 2019.