(28/11/2016) 
मोदी बोले ...... हम भ्रष्टाचार बन्द कराना चाहते है वो लोग भारत बन्द करा रहे है।
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार का रास्ता बन्द कर रही है तो कुछ लोग भारत बन्द कराने में लगे है। उन्होने उपस्थित जनसमूह से पूछा क्या भ्रष्टाचार बन्द होना चाहिए या नही।

भीड से एक साथ आवाज आयी 'बन्द होनी चाहिए,, फिर उन्होने भीड के तरफ इशारा करते हुए पूछा काले धन पर रोक लगना चाहिए या नही। भीड ने फिर उसी उत्साह के साथ में जबाब दिया ' रोक लगनी चाहिए,,  प्रधानमंत्री ने कहा कि सतर साल से जो लोग देश को लूटकर काला धन इकट्ठा किए है वह अब उनके किसी काम की नही रहेगी, उससे गरीबो का घर बनेगा और उनके बीमारियों का इलाज होगा। 
       प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कुशीनगर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित  कर रहे थे। मंच पर पहुचते ही पीएम मोदी जनता जनार्दन की ओर मुखातिब होते  हुए  पहले सिर झुकाकर हाथ जोडे फिर दोनो हाथ उठाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होने माइक सम्भालते कहा कि  ‘‘आप  लोग आपन काम-धाम छोड के आइल बानी सब, हम महात्मा बुद्व के परिनिर्वाण धरती पर आप सब के चरणों में शीश झूकाकर प्रणाम करत बानी। ’’ अपने दो मिनट के भोजपुरी उदबोधन में कहा कि महायोगी गोरखनाथ की तपोभूमि और भगवान बुद्व की परिनिर्वाण भूमि से सबसे पहले देश के लोकतंत्र के जन्म भइल। हमके एक बार फिर आप सबके बीच आवे के सौभाग्य मिलल बा। वर्ष 2014 में काशी क्षेत्र से चुनाव लडनी। कई क्षेत्रों में जाए के सौभाग्य मिलल रहे वो ही क्रम में कुशीनगर भी आइल रहनी। ओ समय एतना भीड नाही रहल। उपस्थित भीड और उस भीड में पीएम के मुख से निकल रहे भोजपुरी के एक एक शब्द पर तालियों की गडगडाहट सुन प्रफुल्लित हुए मोदी ने कहा कि आज इतनी बडी जनसैलाब मुझे आर्शीबाद देने आयी है मन गदगद हो गया। सिर झुकाकर आप सब का नमन करते हुए  अश्वस्त करता हू कि आप लोगों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर कभी आंच नही आने देगे। पूर्व की सरकार भारत के गाव-जवार, गरीब किसान, दलित-शोषित वर्ग के जीवन में बदलाव लायी होती तो आज यह मुसीबत नही झेलनी पडती।

👉गरीबो को समर्पित है हमारी सरकार। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपके विश्वास और आर्शीबाद से बनी हमारी  सरकार पूरी तरह से गरीब -शोषित, दलित-पीडित वंचित और किसानों को समर्पित है। उन्होने कहा कि यहा के गन्ना किसान किन-किन परेशानियो से गुजरते है यह किसी से छिपा नही है। वर्ष 2014-15 में गन्ना किसानों का बाइस हजार करोड रूपये बकाया था किसान अपनी गाढी कमाई को मागने के लिए चीनी मिल वालो के आगें हाथ जोडते थे किसानों की यह दुर्गति किसी को दिखाई नही देता था लेकिन जब  हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों का भुगतान कराना शुरू किया। तकरीबन सारे भुगतान हो गए है कुछ बाकी है वह भी जल्द ही हो जायेगा। 

👉किसानों के खाते में भेजा पैसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि चीनी मिल वाले हमारे पास आये और कहे कि चीनी का दाम कम हो गया है विशेष पैकेज दे दो। हमने कहा विशेष पैकेज जरूर देगें लेकिन मिल मालिको को नही किसानों को देगें । किसानों का बकाया उनके खाते में जायेगा और हमने किसानों के खाते में बकाया भुगतान  भेजकर बिचैलियों की कमर तोड दी। किसानों को उनके मेहनत का पैसा मिले इसके लिए हमारी भरपूर कोशिश कर रही है।पीएम ने आगे कहा कि चीनी मिल बन्द हो जाती थी तो किसानो को अपना गन्ना जलाना पडता था हमारी सरकार बनी तो हमने तय किया कि हम किसी किसान का गन्ना नही जलने देगें। मिल मालिको से कहा तुम इथनाल बनाओं। आज सौ करोड लीटर इथनाल बनाकर भारत ने रिकार्ड बनाया है।

👉 अब किसानों को खाद के लिए लाठी नही खानी पडती
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पहले यूरिया लेने के लिए किसानो को अपना सारा काम छोडकर भोर मे ही कन्द्रो पर लाइन मे लगना पडता था। खाद के बदले पूर्व की पूर्व की सरकार किसानो पर लाठिया चलवाती थी हमारी सरकार ने किसानो की पीडा को महसूस किया। हमने व्यवस्था बनायी, दो साल हो गए कही भी  अब किसानो को यूरिया के लिए कतार मे नही खडा होना  पडता और न ही यूरिया के बदले कही किसी भी  किसान को पुलिस की लाढी मिलती है। उन्होनें कहा कि पहले यूरिया किसानो के घर नही कैमिकल वालो के घर चोर रास्ते से जाते थे हमने यूरिया को नीमकोटिग कर दिया जो जमीन के लिए बेहतर और कैमिकल वालो के लिए बेकार हो गया। पीएम ने सवालिया अंदाज मे पूछा क्या  इस तरीके का ज्ञान पहले के सरकारो मे नही थी? फिर उन्होनें ही जबाब दिया, उन सरकारो को भी ज्ञान था लेकिन उन्हें किसानो की चिन्ता नही थी।

👉 आपका मोबाइल, आपका बैक, आपका बटुआ
प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने उद्बबोधन के दौरान काफी जोश से लबरेज दिखे। उन्होनें कैशलेस इकाँनमी पर चर्चा करते हुए एक शिक्षक के भाति उपस्थित जनसमूह को समझाते हुए कहा कि जितनी आसानी से आप सभी लोग अपने मोबाइल से फोटो और व्हाट्सएप भेज सकते है उतनी ही आसानी से आप अपने मोबाइल को अपना बैक और बटुआ बना सकते है। आपके पैसे आपके पास रहेगे आप बिना नोटे के अपनी जरुरत के समान मोबाइल के जरिये खरीद सकते है।

👉 किसानो के हित मे शुरु किया फसल बीमा योजना 
पीएम श्री मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकार किसानो का हमदर्द बनने का दिखावा करती थी। किसानो की मेहनत की कमाई प्राकृतिक आपदा के चपेट मे आकर स्वाहा हो जाने पर किसानो को काफी दुख झेलना पडता था। किसानो का यह दुख पहले की सरकरो को दिखाई नही देता था। लेकिन हमारी सरकार किसानो के दुख को महसूस कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की। इसमे किसानो के नुकसान का पूरा पैसा भारत सरकार देगी। उन्होनें कहा कि इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा की वजह से किसान अपने खेत की बुआई नही कर पाता है तो सरकार न्यूनतम दर पर किसानो को भुगतना करेगी। इसके अलावा फसल की कटाई के बाद खेतो मे पडे फसल के ढेर पन्द्रह दिन के अन्दर किसी आपदा से नुकसान हो जाता है तो उसका भी  पैसा प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत मिलेगा।

👉 पीएम ने ली नोटबदी पर ली राय
काले धन पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री  ने कहा काले धन की खातमा और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमने पाच सौ और हजार के नोट बन्द कर दिए। उन्होने उपस्थित जनसमूह की तरफ इशारा करते हुए पूछा भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद किया  है या नही? भीड ने एक स्वर मे जबाब दिया "हा", फिर पीएम ने पूछा काले धन से देश को मुक्त कराना चाहिए या नही?, भ्रष्टाचार से देश को मुक्त कराना चाहिए या नही? उपस्थित भीड दोनों हाथ उठाकर पूरे जोश बोली मुक्त करानी चाहिए। नोटबन्दी के निर्णय पर जनसैलाब का समर्थन पाकर पीएम जोश से लबरेज होते हुए कहा हमने 50 दिन का समय मागा है बीस दिन बीत गए 30 दिन अभी  बाकी है हम महसूस कर रहे है कि आम लोगो को तकलीफ हो रही है। लेकिन कालेधन वालो को बहुत तकलीफ हो रही है। आपके ईमानदारी के पैसे को कोई नही छू सकता है। लेकिन कालेधन वालो का पैसा किसी काम का नही रहेगा। उन्होने कहा कि आज आप जो तकलीफ झेल रहे है वह आपके सुनहरे भविष्य को बेहतर बनायेगा।पीएम ने कहा लोकतंत्र मे आपकी ताकत के दम ही हमने  यह कठोर फैसला लिया।

👉 धरी रह गई आस
बेशक ! ढाई साल पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी  ने क्रेन्द मे भाजपा की सरकार बनने पर पडरौना की बन्द पडी चीनी मिल को चलवाने का आश्वासन यहा की जनता को दिया था। सत्ता मे आने के बाद कुशीनगर मे जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हुआ तो जनपदवासियो मे एक उम्मीद की आस जगी। पीएम श्री मोदी के कुशीनगर मे परिवर्तन यात्रा  मे आने पहले जनपदवासियो सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता  तमाम उम्मीद भरी आस लगाए बैठे थे कि पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करते हुए पडरौना चीनी मिल चलवाने अथवा नई चीनी मिल की स्थापना कराने की घोषणा जरूर करेगे।  लोगो की उम्मीद उस समय और बढ गई जब कार्यक्रम का संचालन कर रहे कुशीनगर सासद राजेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के माइक सम्भालने से पहले इशारे इशारे मे कुशीनगर के विकास के लिए विशेष तोहफे की गुहार लगाई ।पीएम ने कहा भी  कि हम कर्ज चुकाने आए है लेकिन जाते जाते प्रधानमंत्री द्वारा कोई घोषणा न किए जाने के कारण लोगो की उम्मीद धरी की धरी रह गई।

कुशीनगर से संजय चाणक्य की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.