(28/11/2016) 
कनाट प्लेस में काला धन के विरूद्ध प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुहिम के समर्थन में जनसम्पर्क मार्च किया
नई दिल्ली, 28 नवम्बर। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत के नेतृत्व में कनाट प्लेस में काला धन के विरूद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के समर्थन में जनसम्पर्क मार्च किया।

मार्च में प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती प्रीति अग्रवाल, निगम पार्षद शशि प्रभा सोलंकी, सुषमा शर्मा, केशरानी खत्री, जगरोशनी, सुदेशना जाटव, निक्की सिंह, शशि तोमर, ममता नागपाल, निर्मला रोहताश सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता सम्मिलित हुई।

उपाध्याय ने कनाट प्लेस के व्यापारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने आज बाजार को पूरी तरह खुला रखा है और कहा कि व्यापारी आज एक व्यापारिक नवउदय में सहयोग के लिए तैयार है।  काला धन कभी व्यापारी की जरूरत नहीं था इसका सृजन विभिन्न सरकारी करों से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों के कारण हुआ और अब व्यापारी प्रधानमंत्री के आवाह्न के बाद मानते हैं कि सरकारी भ्रष्टाचार और काले धन का अंत होगा। 

कनाट प्लेस के इनर सर्कल में किये गये मार्च में दुकानदारों एवं आम नागरिकों के साथ विशेषकर महिलाओं के बीच महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी से लाभ दर्शाते पर्चे बांटे।  इस अवसर पर एकत्र जनों को सम्बोधित करते हुये श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि काले धन की समाप्ति के बाद सबसे बड़ा लाभ आम नागरिकों को होगा क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था स्वस्थ्य होगी, मंहगाई घटेगी, विवाह आदि पर होने वाली फिजूल खर्ची रूकेगी।  अक्सर निम्न एवं मध्यम वर्ग के छात्र शिक्षा के मौके इसलिए खो बैठते हैं क्योंकि काले धन के बल पर कुछ बड़े घरों के बच्चे स्कूल/कालेजों में प्रवेश खरीद लेते थे पर अब इस पर भी रोक लगेगी।

श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि एक राजनीतिक भ्रम फेलाने की कोशिश की जा रही है कि महिलाओं द्वारा अपनी पारिवारिक बचत को बैंक में जमा कराने पर भी जुर्माना लग सकता है पर यह एक भ्रम ही है।  महिलायें सुनिश्चित होकर के साथ अपनी पारिवारिक बचत को बैंकों में जमा करायें और भविष्य में इस पर ब्याज भी पायें। 
Copyright @ 2019.