(05/12/2016) 
तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री और अन्‍नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता का निधन
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK की ताकतवर महिला राजनेता जे जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात लगभग 11:30 बजे निधन हो गया.

सोमवार की सुबह से ही फेसबुक और वाटसऐप पर अटकलें चल रही थी की जयललिता का निधन हो गया और शाम होते होते यह अटकलें तेज हो गई। जिसे अपोलो अस्पताल नें भी खारिज कर दिया। और फिर देर रात तमिल चैनलों पर जयललिता के निधन की खबर चलने लगी।

 68 साल की जयललिता करीब पिछले 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं. जयललिता देश की एक लोकप्रिय नेता थीं, जिन्होंने गरीबों का दिल जीता हुआ था और पिछले तीन दशकों से प्रदेश  और देश की राजनीति में एक अलग पहचान बनाए हुए थी।

जयललिता को रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में स्‍कूल और कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं.
Copyright @ 2019.