(08/12/2016) 
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नेत्र चिकित्सा प्रयास चार साल तक निशुल्क
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के जटखोड़ स्थित दिव्य-धाम आश्रम के निकटतम 66 ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों (लगभग 2,00,000) को नेत्र रोगों से मुक्त करने हेतु,

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के मध्य चल रहे ‘Comprehensive Eye Care Project’गत एक अक्टूबर 2016 से अगले चार वर्षों तक के लिए विस्तारण किया गया! इस उपलक्ष में एम्स के Dr. R. P. Centre for Opthalmic Sciences के प्रमुख डॉ. प्रवीण वशिष्ठ जी ने दिव्य-धाम आश्रम में चल रहे प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्रस्वयं उपस्थित रहे! इस मोक़े पर अपने वक्तव्य में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की सराहना करते हुए डॉ. प्रवीण वशिष्ठ ने कहा, “दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान ने एम्स के साथ मिलकर यह बहुत अच्छा initiative शुरू किया है, इसमें 2 लाख लोगों की आँखों की तकलीफ और अंधेपन को दूर करने का target है! अंधापन एकबड़ी स्वास्थ्य के लिए  समस्या है! भारत में 1% लोग अंधे माने जाते हैंऔर 50 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग में तो 8% लोगों में अंधापन है!विज़न 2020 ‘Right to Sight’ नाम से एक इंटरनेशनल प्रोग्राम चल रहा है, जिसके अंतर्गत सन 2020 तक हमें पूरी तरह से अंधापन ख़त्म करना है! और यहाँ दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान के साथ जो प्रयास चल रहा है, वो इसमें बहुत बड़ी भागीदारी निभा रहा है! हमें बहुत ख़ुशी होती है कि दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान के कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी टीम इसमें लगी हुई है! वे यहाँ पर भी सेवा करते हैं, एम्सअस्पताल तक मरीजों को लेकर भी जाते हैं! उनका पूरा ख़याल भी रखते हैं और ये सारा प्रबंध संस्थान की ओर से सभी मरीजों के लिय निःशुल्क किया जाता है! मुझे नहीं लगता की आई केयर में इससे अच्छा प्रोग्राम कोई और हो सकता हैअंत में, इस अवसर पर डॉ. प्रवीण वशिष्ठ ने प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्रसे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को एम्स की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया!

डीजेजेएस व एम्स के चार वर्षीय (नवंबर 2012-2016 तक) संयुक्त प्रयास – ‘विस्तृत नेत्र चिकित्सा प्रकल्प’ (‘Comprehensive Eye Care’ Project) के अंतर्गत 16,640 रोगियों को दृष्टिविहीन से पुनः दृष्टियुक्त किया गया जिसके अंतर्गत 1000 से जयादा मोतियाबिन्द के ऑपरेशननिःशुल्क किये गए!

दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान का सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रकल्प आरोग्य, “स्वस्मिन् तिष्ठति इति स्वस्थःकी विचारधारा पर केन्द्रित है. अभावग्रस्त तथा दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना ही आरोग्यप्रकल्प की विशिष्टता है! आरोग्यके अंतर्गत देश भर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (रक्तदान, पोलियो इम्यूनाइजेशन, डेंटल चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, माँ एवं शिशु कल्याण), निःशुल्क ओपीडी तथा पुरातन भारतीय मेधा पर आधारित विलक्षण योग शिविर तथा आयुर्वैदिक चिकित्सा प्रबंधों का आयोजन किया जाता है!

Copyright @ 2019.