(08/12/2016) 
दाती महाराज नें दीपिका और सुमन को दी शादी की सामग्रियां
पाली। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज (स्वामी निजस्वरूपानंदपुरीजी) की प्रेरणा से आज दो और बेटियों को संबल प्रदान किया गया।

परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा श्री गीगाराम और श्रीमती भंवरी देवी की दो बेटियों दीपिका और सुमन को शादी और उसके बाद घर-गृहस्थी में इस्तेमाल किए जाने वाले 50 प्रकार के सामान प्रदान किए गए। गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री शनिधाम ट्रस्ट की कन्यादान योजना के तहत दोनों बहनों को दिए गए सामान में शादी के पांच-पांचजोड़े, पायजेब, बिछिया, सिलाई मशीन, मिक्सर, ग्राइंडर, बिस्तर तथा खाने-पीने के सामान में तेल, घी, आटा, चावल और मसाले शामिल हैं। दीपिका और सुमन की शादी में इनके परिजनों को किसी प्रकार कीपरेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए ट्रस्ट की ओर से 11-11 हजार रुपये भी दिए गए। पाली के आनंद नगर में एफसीआई गोदाम के पास रहने वाली दीपिका और सुमन के पिता आंखों से देखने में असमर्थ हैं। ऐसे में इन दोनों का लालन-पालन इनकी मां भंवरी देवी ने किया। मेहनत मजदूरी कर भंवरी देवी ने दोनों बेटियों को पाल-पोसकर बड़ा तो कर लिया, लेकिन जब शादी की बारी आई तो वो चिंतित रहने लगी। परिवार की स्थिति ऐसी नहीं कि दोनों बेटियों के हाथ पीले कर सके। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दाती महाराज को जैसे ही दीपिका और सुमन की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति का पता चला, इन्होंने बिना देर किए श्री शनिधाम के पदाधिकारियों को गीगाराम के घर भेजा और न केवल इन दोनों बहनों की शादी में हर संभव सहयोग का आश्वास दिलवाया, बल्कि आज स्वयं अपने कर कललों द्वारा इन्हें शादी की समस्त सामग्रियां प्रदान की। इस मौके पर दातीश्री ने दोनों बहनों को सुखी एवं सफल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान दाती महाराज ने राष्ट्रवासियों से अनाथ, गरीब एवं बेसहारा बेटियों के लालन, पालन, शिक्षा एवं शादी में हर संभव सहयोग का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि वे माता-पिता,जो आर्थिक कारणों से अपनी बेटियों की शिक्षा, दीक्षा एवं शादी करने में असमर्थ हैं,वे बिना किसी संकोच के मेरे पास आएं, उनके पालन, पोषण, शिक्षा, दीक्षा एवं शादी तक की पूरी जिम्मेदारी श्री शनिधाम ट्रस्ट उठाएगा। दातीश्री ने देशवासियों से बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ - देश बचाओं का संदेश भी दिया। श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधेश्यामपुरी जी महाराज, बीएल गोहिल, डॉक्टर मुन्नाराज चौहान, श्री शनिधाम ट्रस्ट हिंगावास के अध्यक्ष भाणाराम, उदय सिंह जैतावत, यूआईडी के चेयरमैन श्री संजय ओझा समेत श्री शनिधाम ट्रस्ट और गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम के तमाम पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवक और श्रद्धालु मौजूद रहे।

Copyright @ 2019.