(12/10/2016) 
रेल मंत्री ने हमसफर एक्सप्रेस के रेक का निरीक्षण किया
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने आज यानी 9 दिसंबर, 2016 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस के रेक का निरीक्षण किया। अपने बजट भाषण 2016-17 में उन्होंने नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की थी। यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी होगी और इसमें भोजन की सुविधा भी होगी, जो कि वैकल्पिक सेवा होगी।



रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने आज यानी 9 दिसंबर2016 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस के रेक का निरीक्षण किया। अपने बजट भाषण 2016-17 में उन्होंने नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की थी। यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी होगी और इसमें भोजन की सुविधा भी होगीजो कि वैकल्पिक सेवा होगी। 

घोषणा को अमल में लाने की प्रक्रिया के तहत एलबीएच (लिंके हॉफमैन बुश) एसी-3 टायर कोच और पावर कार 12 नवंबर2016 को रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री से बाहर आए। हमसफर एक्सप्रेस के कोचों में यात्रियों को बेहतर सविधाएं दी जाएंगीजिनमें से कुछ इस प्रकार हैं- 

1. इसका एक्सटीरियर पर एंटी-ग्रेफिटी कोटिंग और विशिष्ट 3 डी नंबरिंग होगी। इसके रंग भी बेहद आकर्षक होंगे।  

2. कोच में सीटेंबर्थपार्टिशनकर्टेन्सशौचालयशीशे काफी अच्छे होंगे।

3. केबिन में डियोडराइजरडस्टबिनबोटल होल्डर की सुविधा।

4. कोच के कॉमन एरिया में सीसीटीवी से निगरानी

 5. नेत्रहीनों के लिए एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले

 6. ऑडोर फ्लशिंग सिस्टम के साथ स्वच्छ शैचालय

 7. जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम

8 पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम

9. कोचों में आग और धुएं का पता लगाने वाली पद्धति

10. ऑटो वेंडिंग मशीन और ओवन/फ्रिज के साथ मिनी पैंट्री

नई समय सारिणी में रेल मंत्रालय द्वारा कुल 10 हमसफर ट्रेनों की घोषणा की गई है। इनमें से ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनंद विहार (टी) हमसफर एक्सप्रेसजिसमें 16 एससी 3 टायर कोच हैंका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा।  

ऐसी योजना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री और कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में 10 हमसफर रेक बनाए जाएंगे। सामान्य एलबीएच एसी 3 टायर कोच की लागत 2.39 करोड़ की तुलना में हमसफर एसी 3 टायर कोच की लागत 2.58 करोड़ रुपये है।


   



Copyright @ 2019.