(11/12/2016) 
स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं ,स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
नई दिल्ली | श्री गीता जयन्ती समारोह समिति के तत्वाधान से जनता फ़्लेट दिलशाद गॉर्डन स्थित वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केन्द्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया |

शिविर के आयोजक एवंम  समिति अध्य्क्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि शिविर में 248 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमे करीब 220 वरिष्ठ नागरिक थे| शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा ब्लड शुगर ,ईसीजीपीएफआर, की जाँच करने के बाद  वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ सम्बन्धी सलाह दी गई | इस मौके पर पूर्व महापौर राम नारायण दुबे ने कहा कि स्वास्थ से बड़ा जीवन में कोई धन नहीं है अगर  व्यक्ति का शरीर स्वस्थ होता है तो वह सभी काम पूरे उत्साह से करता है और अस्वस्थ होता है तो उसका असर उसकी कार्यछमता पर भी पड़ता है, श्री  दुबे ने समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामाजिक कार्य के लिए समिति के सभी कार्यकर्ताओ को बधाई दी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता निगम पार्षद व  पूर्व जोन चैयरमैन श्रीमती स्वाति गुप्ता ,समिति के मुख्य संरक्षक श्री प्रमोद सेठी ,महामंत्री धीरज सैनी,उपाध्यक्ष सुनील तोमर,पूजा चौहान,यशोदा भाटी,कार्यालय सचिव व वरिष्ठ पत्रकार मो०  असलम खान, मेट्रो हॉस्पिटल मैनेजर अशफ़ाक, डा० जहाँगीर, आर एस पाण्डेय,सुभाष चंद वालिया,एस एस डडवाल;एन के जोशी,सतीश शर्मा,बालमुकंद जोशी,राजनाथ तिवारी,पदम् गोला,भगवान दास,कृष्णा देवी के अलावा अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे |   

Copyright @ 2019.