(11/12/2016) 
5 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण
नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के बी एन पाण्डेय सभागार में नेहरू युवा केन्द्र उत्तर पूर्व एवं मध्य दिल्ली द्वारा 5 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का उदघाटन हुआ

कार्यक्रम का  संचालन जिला युवा समन्वयक  मोहन सिंह शाही उत्तर पूर्व जिला ने किया सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया मोहन सिंह शाही ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए 5 दिवसीय प्रशिक्षण की रूप रेखा प्रस्तुत की । 
5 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  हरपाल सिंह बेदी, सलाहकार दिल्ली ने युवाओं  में नेतृत्व क्षमता का विकास करना ताकि वे दूसरों के अर्थपूर्ण जीवन जीने में सहयोगी हो सके ताकि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।  उन्होंने कहा कि युवाओं को स्पष्टवादी और निर्भीक होना चाहिए और अपने चरित्र का निर्माण ऐसा करना चाहिए जिस पर किसी तरह का भी कलंक ना लगे।  उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित 80 से 90 युवा यह संकल्प ले लेते हैं कि आप कोई गलती नहीं करेंगे तो इससे आपका आधा जीवन निष्कलंक हो जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो असंभव हो। उन्होंने युवाओं से सीधे रूबरू होते हुए कहा कि आप टी वी व अन्य माध्यमों से जो चीज देखते हैं वह सब सत्य हैं ऐसा नहीं है आप हर न्यूज एवं जानकारी का मूल्यांकन कर अपना निर्णय लें।  
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री हरि भारद्वाज, पूर्व उप सचिव, दिल्ली सरकार एवं प्रख्यात समाजसेवी ने अपने उदबोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को संकल्पवान, चरित्रवान, कर्मयोगी व लगनशील होना चाहिए क्योंकि कर्म ही व्यक्ति को महान बनाता है। कर्म, विकर्म व अक्रम की भी परिभाषा युवाओं को समझाते गीता में लिखी गई कई प्रसंगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी को अधिक से अधिक प्रश्न करने चाहिए क्योंकि जब प्रश्न ही नहीं उठेंगे तो अनुसंधान कैसे होंगे।  उन्होंने  कहा कि दुनिया में जितने भी नये नये आविष्कार एवं खोज हुए हैं वह सब प्रश्न उठाने पर ही हुए हैं। आपका नजरिया सकारात्मक, रचनात्मक और सेवा भावना का होना चाहिए क्योंकि यही वह दृष्टिकोण व्यक्ति को आगे ले जाता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि लोग कहते हैं कि युवा कल के नेता हैं और मैं कहता हूॅं कि युवा आज के नेता हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में जिज्ञासा मरनी नहीं चाहिए सदैव आगे बढने की प्रेरणा से युवा को ओतप्रोत होना चाहिए।   
इस अवसर पर श्री राजेश राय  प्रसिद्ध खेल पत्रकार ने कहा कि खेलों में भी युवाओं के लिए काफी संभावना हैं। उन्होंने कई अन्तर्राष्टीय खिलाडियों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भी बडे बडे प्रसिद्ध खिलाडियों ने कभी बडा खिलाडी ना बनने की संभावना जताई थी लेकिन बाद में वही खिलाडी इतने महान बने कि उनका मूल्यांकन करने वाले भी स्वयं उनसे पिछड गये। 
उन्होंने कहा कि युवाओं को हर पल अपने काम एवं लक्ष्य पर केन्द्रित करना चाहिए ओर कोई भी ऐसा पल ना बीते जो बेकार जाये।  इस अवसर पर उन्होंने बडे खिलाडियों जैसे सचिन तेंडुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी एवं विराट कोहली, वाईचुंग भूटिया का उदाहरण देते हुए उनके मेहनत ओर लगन को रेखांकित करते हुए युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में अतिथि श्री मोहित कुमार समाज सेवी ने सभी युवाओ को इस प्रशिक्षण में सिखाई गयी बातो को ध्यान से सुनकर अपने जीवन में अपनाने व समाज सेवा में अपना योगदान देने की बात कही  जिला युवा समन्वयक मध्य जिला श्री मती वन्दना लाॅ सभी गणमान्य अतिथियों को अपना कीमती समय देने और अपने विचार व्यक्त कर युवाओ का मार्ग दर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया  एवं  ने कियाजिससे इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके  इसमें सहयोग उत्तर पूर्व दिल्ली एवं मध्य दिल्ली से आये युवा मण्डलों का रहा 
Copyright @ 2019.