(22/12/2016) 
मोबाइल एप्प बैंकिंग को लेकर दिल्ली भाजपा के मंडल स्तरीय प्रचार में आई तेजी
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। भाजपा के संगठनात्मक जिलों के नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद संगठनात्मक कार्यों में नई स्फूर्ति प्रतीत हो रही है।

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर।  भाजपा के संगठनात्मक जिलों के नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद संगठनात्मक कार्यों में नई स्फूर्ति प्रतीत हो रही है। 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य पार्टी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों में कार्यकता सम्मेलन का आयोजन होगा।  24 दिसंबर को नई दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे और 26 दिसंबर को चांदनी चैक जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। सभी सम्मेलनों को प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।    

जैसे-जैसे विमुद्रीकरण प्रक्रिया के अनुपालन के लिये सरकार के 50 दिन सम्पूर्ण हो रहे हैं, दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं का मोबाइल एप्प बैंकिंग के लिये शिक्षा प्रचार अभियान और गतिशील हो रहा है। आज दिल्ली के लगभग 90 मंडलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने छोटी-छोटी सभायें आयोजित कर नागरिकों के बीच मोबाइल एप्प बैंकिंग के लाभों को रखा। 

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल एवं भाजपा के राष्ट्रीय आई.टी. संयोजक श्री अमित मालवीय ने वसंतकुंज के रियान इंटरनेशनल स्कूल में डिजिटल प्रस्तुतिकरण के साथ छात्रों एवं शिक्षकों के बीच मोबाइल एप्प बैंकिंग पर चर्चा की। प्रदेश प्रवक्ता श्री राजीव बब्बर ने तिलक नगर ब्लाॅक 20 में महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक में कैशलेस जीवनशैली पर एक प्रस्तुति की।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश ने शास्त्री नगर मार्किट में दुकानदारों को मोबाइल एप्प से भुगतान स्वीकारने के लिये प्रोत्साहित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय ने एम.एस.एस. अस्पताल, पीतमपुरा एवं सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग स्टाॅफ एवं इन्टर्न डाॅक्टरों को नकदी रहित जीवनशैली पर शिक्षित किया।

प्रदेश महामंत्री श्री आशीष सूद ने जनकपुरी में स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों की सभा एवं स्कूल छात्रों को मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपनाने एवं नकदी के प्रयोग को कम से कम पर लाने की शपथ दिलाई। महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में और हैदरपुर गांव में महिलाओं के साप्ताहिक सत्संग के पश्चात उन्हें मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करने के लिये शिक्षित किया। 

प्रदेश मंत्री श्री जयवीर राणा, निगम पार्षद श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं भाजपा करोल बाग जिला महामंत्री श्री आदेश गुप्ता ने सी.ए. की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच मोबाइल एप्प बैंकिंग को लेकर परिचर्चा में भाग लिया। 
Copyright @ 2019.