(05/01/2017) 
भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र बनेगा प्रदेश का आदर्श औद्योगिक क्षेत्र
दिनांक 04.01.2017 आज सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, लघुद्योग भारती के राष्ट्रिय सचिव लड्डू गोपाल अग्रवाल,एवं भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष संतोष जैन ने भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र का दौरा एवं निरीक्षण किया ।

 इस अवसर पर समिति  के पदाधिकारियों ने  अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया । इस दौरान भनपुरी स्थित ख्यातिपेठ इंडस्ट्री के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । तदुपरांत बैठक में समिति  के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के समक्ष इस औद्योगिक क्षेत्र की सड़क एवं विद्युत् की समस्याए रखी ।  इस पर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को बताया कि स्ट्रीट लाइट की समस्या का शत प्रतिशत निराकरण हो चूका है तथा पूरा क्षेत्र रौशनी से जगमगा रहा है । इसी प्रकार सड़कों के कांक्रीटीकरण हेतु टेंडर जारी  हो चूका है एवं जल्द ही कार्य आरम्भ हो जायगा । अन्य नीतिगत विषयों के निराकरण हेतु  अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया ।    इस अवसर पर  समिति के सचिव शंकर बजाज ,राजेश अंदानी, अजित सचदेव, ओम प्रकाश रामानी, बसंत पटेल, विनीत माहेश्वरी, नितिन पटेल, नविन लिम्बानी, कांति भाई पटेल,  निगम के चीफ इंजीनियर अब्दुल शकील, कार्यपालन अभियंता एमके अग्रवाल, जेई (इलेक्ट्रिकल) राकेश जैन सहित काफी संख्या में उद्योगपतिगण उपस्थित हुए । 
Copyright @ 2019.