(05/01/2017) 
घरौंडा - जिला पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था पर कोई कंट्रोल नहीं रहा है
सीएम सिटी करनाल की पुलिस लगभग निष्क्रिय हो चुकी है जिसके चलते गुंडातत्वों के हौसले बुलन्द है . गुंडागर्दी की वारदातों से जीटी रोड का टोल दहल चूका है .

दिनदिहाड़े लाठी डंडो से लैस दर्जन भर बदमाशो ने टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया . बदमाशो ने कैशरूम में घुसकर टोलकर्मियों पर जमकर डंडे बरसाए और टोलकर्मी को अधमरा कर दिया . वारदात से चंद मिनट पहले टोलकर्मियों ने कांग्रेस की झंडी लगी इनोवा कार को फ़ास्ट टैग लेन में जाने से रोक था . टोल कम्पनी के मैनेजर कैलाश शर्मा ने आरोप लगाया की इनोवा कार चला रहे व्यक्ति ने टोल कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया और बाद में एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया . कैलाश शर्मा ने बताया की उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है टोल पर बढती गुंडागर्दी से जीटी रोड पर बना टोल प्लाजा असुरक्षित ही नहीं बल्कि खतरनाक हो चूका है . टोल पर पुलिस के कोई सुरक्षा प्रबंध न होने की वजह से बदमाशो के हौसले बुलंद है . टोल प्लाजा मैनेजर कैल्स्श शर्मा ने बताया की बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक इनोवा कार चालक बैरिकेट को धकेलता हुआ जबरन फ़ास्ट टैग लेन घुस गया . टोल कर्मियों ने इनोवा को रोकने का प्रयास किया तो इनोवा चालक ने टोल कर्मचारियों को कुचलने की नियत से स्पीड बढ़ा दी . टोल कर्मचारियों ने भाग अपनी जान बचाई और इनोवा सवार बिना टोल दिए फरार हो गया . कैलाश शर्मा ने कहा की घटना के कुछ देर बाद तीन चार गाडियों में सवार दर्जन भर लोगो ने लाठी डंडो से लैस होकर टोल आफिस पर हमला बोल दिया . बदमाशो ने वहा मोजूद कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए . बेखौफ गुंडों ने टोल के कैशरूम में घुस कर टोलकर्मी अमित को डंडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया . टोल पर दिनदिहाड़े हुआ गुंडागर्दी का नंगा नाच सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड है . वारदात के बाद घायल टोल कर्मचारी को ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया . घटना के बारे में टोल प्लाजा के मैनेजर कैलाश शर्मा ने बताया की बिना कार्ड के इनोवा सवार व्यक्ति जबरन फास्ट टैग लेन में घुसा और फ़िल्मी अंदाज में प्लास्टिक के बैरिकेट को घसीटता हुआ टोल बैरियर तक पंहुचा गया . जब टोल कमर्चारियो ने उसे रोकने की कोशिश की तो इनोवा चालक ने स्पीड बढाकर टोल कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया . मौके को भांपते हुए लेन में मोजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई . इसके बाद इनोवा से उतरे एक नेता टाइप युवक ने जबरदस्ती बूम को हटाया और फरार हो गया . उन्होंने कहा की जिस इनोवा द्वारा वाइलेसन हुआ है उस पर कांग्रेस की झंडी लगी हुई थी . पूरी घटना की शिकायत पुलिस को वीडियो फुटेज के साथ दे दी गई है . टोल पर आये दिन हो रही गुंडागर्दी की वारदातों से टोल कर्मचारी दहशत में है बाईट 1 – कैलाश शर्मा ( टोल मैनेजर ) बाईट 2 – अजय व राजबीर ( टोल कर्मचारी ) – . फ्री में टोल क्रास करने के लिए अक्सर वाहन चालक व बदमाश टोल कर्मचारियों के साथ बदसलूकी व मारपीट करते है . ऐसे हालातो में टोल प्लाजा यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों के लिए कतई सुरक्षित नहीं रहा . सिक्योरिटी अधिकारी राजबीर सिंह व टोल कर्मचारी अजय कुमार ने कहा की टोल पर माहौल खतरनाक हो चूका है . यहाँ पर काम करना कर्मचारियों के लिए जानलेवा हो सकता है . उन्होंने आरोप लगाया वारदात के समय बदमाश टोल के कैशरूम तक घुस गए थे . टोल पर प्रशासन की और से कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं है .
Copyright @ 2019.