(06/01/2017) 
पाठ्य सामग्रियां गरासिया समाज के बच्चों को दी गयी पाठ्य सामग्रियां
परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में सामान वितरण समारोह बच्चों को दाती ने दी पाठ्य सामग्रियां गरासिया समाज के बच्चों को दी गयी पाठ्य सामग्रियां

सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी  १००८ महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज (स्वामी निजस्वरूपानंदपुरीजी) की प्रेरणा से  शनिधाम ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को गरासिया समाज के सैंकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्रियां प्रदान की गयी...सिरोही जिले के निचलागढ़ में आयोजित समारोह के दौरान परमहंस दाती महाराज द्वारा बच्चों को स्वेटर, स्कूल बैग, पानी की बोतल और जूते दिए गए..इस अवसर पर दाती महाराज ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं...पढाई में इनका सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है...ये बच्चे पढ़-लिखकर घर, परिवार और देश का मान तो बढ़ाएंगे ही...ये देश के विकास में भी अहम योगदान देंगे....दाती ने देशभर के लोगों से गरीब, असहाय, एवं बेसहारा बच्चों की पढाई में तन-मन और धन से सहयोग करने का आह्वान किया...उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से सम्बन्ध रखनेवाले बच्चों की मदद करने के लिए सरकार के साथ साथ तमाम सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी आगे आना होगा...
बच्चों को सम्मानित करने और उन्हें पाठ्य सामग्रियां प्रदान करने के अवसर पर परमहंस दाती महाराज के अलावा दिल्ली संत महामंडल के उपाध्यक्ष श्रीमहंत बलराम भारती जी महाराज, महामंत्री श्रीमहंत भोला गिरिजी महाराज, संगठन मंत्री श्रीमहंत सतीशदास जी महाराज, श्रीमहंत श्रद्धापुरीजी महाराज, श्रीमहंत राधेश्याम पुरीजी महाराज, स्थानीय विधायक  समाराम गयासिया, यूआईडी चेयरमैन सुरेश कोठारी, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल,भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री नरेश ओझा जिले कि एएसपी एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.उल्लेखनीय है कि  शनिधाम ट्रस्ट समय-समय पर  इस तरह का आयोजन करता रहता है...दाती  की प्रेरणा से ट्रस्ट द्वारा अब तक हजारों बच्चों को पाठ्य सामग्रियां प्रदान की जा चुकी हैं.
Copyright @ 2019.