(07/01/2017) 
राजस्थान :जालोर : राजस्थान राज्य के जालोर जिले के सायला उपखंड के सायला में आश्वासन पर देवासी समाज ने उठाया युवक का शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका , धनानी रोड पर दुर्घटना में युवक की मौत का मामला ।सायला थाना क्षेत्र के धनानी रोड पर दुर्घटना के मामले में युवक की मौत पर परिजनों सहित देवासी समाज ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से मना कर दिया ।

हालांकि पुलिस व प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने पर मृतक का शव उठाया गया । थाना अधिकारी अरविन्द कुमार पुरोहित ने जालोर जिला संवाददाता कान्ति लाल मेघवाल को बताया की दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक पर सवार कुआबेर निवासी सुरेश कुमार पुत्र छोगाराम जाति देवासी की मौके पर ही मौत हो गयी थी ।जब की उसका साथी कमलेश कुमार पुरोहित निवासी उम्मेदाबाद घायल हो गया था ।जिसे उपचार के लिए  जोधपुर रेफर किया गया था ।वहीं दुर्घटना की सुचना पर मृतक सुरेश कुमार का शव सायला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला लाया गया ।इसके बाद चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया ।लेकिन शाम को मृतक के परिजन व देवासी समाज के लोग टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त करने की मांग पर अड़ गए तथा शव उठाने से मना कर दिया ।जिस पर ए एस आई भगवाना राम विश्नोई ने उचित कार्रवाही का भरोसा दिलाया।लेकिन फिर भी देवासी समाज के लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया   ।इसके बाद सवेरे सायला पुलिस थाने के आगे देवासी समाज के लोग जमा हो गए। तथा मामले मैं शीघ्र कार्रवाही को मांग को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करने लगे ।सुचना पर एस सी एस टी सैल के उपाधीक्षक शैतानसिँह राठौड़ भी सायला थाने पहुंचे ।वहीँ उपखंड अधिकारी केशव मिश्रा ,व पूर्व जालोर विधायक रामलाल मेघवाल द्वारा मृतक के परिजनों व देवासी समाज के लोगों से समझाईश की गयी ।तथा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया। जालोर से जिला संवाददाता कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट।
Copyright @ 2019.