(11/01/2017) 
केंद्र युवा कार्यक्रम एवम् खेराजस्थान :जालोर: राजस्थान राज्य के जालोर जिले के उम्मेदाबाद
में उम्मेदाबाद नेहरू युवाल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र का कार्यक्रम उपनिदेशक राजस्थान हरिशंकर शुक्ला , जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना जालोर व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र परिहार उम्मेदाबाद की अध्यक्षता में मनाया गया ।

जालोर जिले के उम्मेदाबाद नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केन्द्र जालोर से सम्बन्ध युवा मंडल उम्मेदाबाद का निरीक्षण हरिशंकर शुक्ला उपनिदेशक राजस्थान राज्य ने भौतिक रूप से किया । कार्यक्रम व गतिविधियों का निरीक्षण कर हरिशंकर शुक्ला ने कहा की युवा मण्डल के कार्यों की सराहना की ,तथा नेहरू युवा मण्डल उम्मेदाबाद का जिला स्तर पर  वर्ष 2015-2016 की गतिविधियों के आधार पर जिला श्रेष्ठ युवा मण्डल से 15 दिसंबर को जालोर स्टेडियम में 25000 रूपये व प्रमाण -पत्र से सम्मानित किया गया ।उन्होंने यह भी कहा की उम्मेदाबाद नेहरू युवा मण्डल को राज्य स्तर पुरस्कार से नवाजा जायेगा । नेहरू युवा मण्डल का आवेदन राज्य पुरस्कार के लिए जिला स्तरीय आवेदन को राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर को प्रेषित किया गया ,जिसका राज्य स्तर पर चयन किया गया ।युवा मण्डल उम्मेदाबाद को एक लाख रूपये का पुरस्कार राजस्थान राज्य स्तर पर दिया जाएगा ।जिससे पुरे नेहरू युवा मण्डल में ख़ुशी की लहर हैं। कार्यक्रम के अवसर पर जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कहा कि समय- समय पर युवा मण्डल के सहयोग व गतिविधियों के कारण उक्त पुरस्कार नेहरू युवा मण्डल , उम्मेदाबाद ,जालोर को प्रदान किया जा रहा हैं। और भविष्य में भी इसी प्रकार से युवा साथियों का सहयोग करने की बात कहीं।  इस मौके मण्डल अध्यक्ष कैलाश चंद्र परिहार ने मण्डल का राज्य स्तर पर चयन होने पर सभी मण्डल सदस्यों को बधाई दी ,  तथा सभी  युवा साथियों से इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की । तथा मंडल उपाध्यक्ष गोकुलराम परमार मेघवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और मण्डल द्वारा किये गए कार्यक्रमों से अवगत कराया ।नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार घेवरचंद प्रजापति ने आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया तथा इसी उत्साह व लग्न से कार्य करके आगे बढ़ने की अपील की । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कोर धनराज चावला,जुठाराम ,भरत कुमार सरगरा,किशन पालीवाल ,जोधाराम परमार,लक्ष्मण ,गोविन्द संत,दशरथ परमार,देवाराम चावला,तथा मण्डल सदस्य व ग्रामीण युवा मौजूद थे । jalore se kanti lal Meghwal ki 
Copyright @ 2019.