(11/01/2017) 
दिल्ली भाजपा ने कहा केजरीवाल स्थिति स्पष्ट करें या दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें
यह विडम्बना है कि दिल्ली न छोड़ने की कस्में और पांच साल केजरीवाल के सपने बेचने वाले दो साल में ही दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग पंजाब की जनता को धोखा देने की तैयारी कर रहे हैं-मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 10 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने कहा है कि पांच साल केजरीवाल यह गाना बजा बजा जनता को गुमराह कर सत्ता में आये अरविन्द केजरीवाल का सत्ता लोलुप रूप उनके दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में दो वर्ष पूर्ण होने से पहले ही आज दिल्ली एवं देश की जनता के सामने पूरी तरह उजागर हो गया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अरविन्द केजरीवाल ने विगत 23 माह में लगातार दिल्ली की जनता के पैसे का दुरूपयोग अपने और अपनी पार्टी के राजनीतिक विस्तार के लिए किया। तिवारी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा आज पंजाब में एक चुनावी सभा में यह कहा जाना कि पंजाब के लोग यह मानकर आम आदमी पार्टी को वोट दें कि उनके अगले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल होंगे, स्पष्ट कर देता है कि अब केजरीवाल का दिल्ली से कोई नाता नहीं रह गया है। तिवारी ने कहा कि आज हमें 2014-15 की वह कस्में भी याद आ रही हैं जब केजरीवाल ने वाराणसी से हार कर लोटने पर कहा था कि दिल्ली की जनता मुझे माफ कर एक मौका दे “मैं अब कभी दिल्ली छोड़कर नहीं जाऊंगा।“  उन्होंने कहा है कि यह विडम्बना है कि दिल्ली न छोड़ने की कस्में और पांच साल केजरीवाल के सपने बेचने वाले दो साल में ही दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग पंजाब की जनता को धोखा देने की तैयारी कर रहे हैं। आज समझ आता है कि “खूंटा गाड कर पंजाब में बैठूंगा“ का क्या मतलब था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि या तो अरविन्द केजरीवाल अविलम्ब पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार का नाम घोषित करें या दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।
Copyright @ 2019.