(11/01/2017) 
20 जनवरी से AIFACS Art Gallery में लगेगी संभव कला प्रदर्शनी
प्यार करने वाले अपनी बात आँखों से बोलते है। ठीक इसी प्रकार आर्टिस्ट अपनी बात अपनी कला से बोलते है।कोई अपनी पेंटिंग के जरिये बोलता है तो कोई अपने द्वारा खिंचे गए फोटो के जरिये बोलता है। वहीँ स्कल्पचर आर्टिस्ट अपने द्वारा बनाये गए स्कल्पचर आर्ट से बोलता है।

      इस प्रदर्शनी की क्यूरेटर यास्मीन सुल्ताना होंगी। कुछ अनकहे और अनसुने कलाकारों,आर्टिस्ट को बाहर लाने के लिए अर्चना झा सात दिवसीय संभव कला प्रदर्शनी का आयोजन AIFACS Art Gallery में कर रही है। इस प्रदर्शनी में जमील हुसैन,निशात परवेज़,नवल किशोर,अन्नपूर्णा शर्मा,सौम्य पांडेय, प्रिंस राज,कौकब अहमद,परवीन सुल्ताना और मोनिका त्रिपाठी इत्यादि अपने द्वारा बनाये गए आर्ट का प्रदर्शन करेंगे।  इस प्रदर्शनी में चीफ गेस्ट के तौर पर H.E Hamza Yahia Cherif ( Ambassdor of Algeria) शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी की क्यूरेटर यास्मीन सुल्ताना कहती है कि कला और कलाकार एक दूसरे से बने है। कला और कलाकार दोनों एक दूसरे के बेगैर नहीं रह सकते है। कलाकार अपने कला के जरिए अपनी दिल की बात बहुत आसानी से बोल देते है। कलाकार जब अपनी कला की प्रदर्शनी लगाते है तो वहां देखने वाले लोग सिर्फ कला समझ कर देखते है लेकिन वास्तव में देखा जाए तो वो कला नहीं बल्कि कलाकार के दिल की ज़ज़्बात होती है। आगे उन्होंने कहा की इस प्रदर्शनी करने का कारण ही यही है की जो छुपे हुए कलाकार है उनको बाहर निकाला जाए।

Copyright @ 2019.