(12/01/2017) 
बिहार के औरंगाबाद में सीआरपीएफ के जवानों में गोलीबारी,चार जवान मरे
बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड स्थित नबीनगर पावर जेनेरेटिंग कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की ओर से छुट्टी पर जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान अपने साथियों पर सोमवार की गई गोलीबारी में चार जवानों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि गोलीबारी करने वाले जवान बलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दरअसल बलबीर  सिंह ने छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन दिया था और उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई थी।जिस पर किसी दूसरे जवान ने इस बात को लेकर टिप्पणी की जिससे बलबीर सिंह आवेश में आ गये और अपनी राइफल से गोलीबारी कर दी जिसकी चपेट में चार जवान आ गए। उन्होंने बताया कि बलबीर द्वारा की गयी गोलीबारी में बच्चा शर्मा और एन मिश्र नाम के दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य जवानों  को अरविंद कुमार और जी एस राम को पड़ोसी जिले रोहतास में स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जाने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिकारियों की टीम को घटनास्थल भेजा गया है और टीम के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी ऐसा कहा गया है।
तेज बहादुर सिंह 
दिल्ली विश्वविद्यालय
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.