(12/01/2017) 
मोदी को मिली राहत
भारत के सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार 11-01-17 के दिन प्रधानमंत्री नरेन्र्द मोदी को राहत मिली। व सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहते हुए उनके खिलाफ दर्ज की गई अर्जी खारिज की कि सहारा एवम् बिडला के दफ्तरों से जो डायरी प्राप्त हुई थी उसमें पीएम के खिलाफ पर्याप्त सबूत नही है।

दरअसल मामला यह है कि आयकर विभाग द्वारा सहारा और बिडला के दफ्तरों में की गई छापेमारी में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी के विषय में लिखा था कि वर्ष 2003 में गुजरात के मुख्यमंत्री को 25 करोड रूपये की घूस दी गई व उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ही थे, जिस कारणवश दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवम् कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी पर घूस लेने के आरोप लगाए थे।

बहरहाल कोर्ट ने उस डायरी एवम् प्रशांत भूषण द्वारा दिए गए कुछ दस्तावेजों को देखने के बाद यह निर्देश दिए है कि इन सबूतों के आधार पर जांच के आदेश देना मुमकिन नही है।

फिलहाल नरेन्र्द मोदी के लिए यह एक राहत व हर्ष की बात हो सकती है क्योकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए इस फैसले से जहॉ एक तरफ विपक्षी दलों को निराशा मिली है वहीं दूसरी तरफ मोदी एवम् बीजेपी को मार्च में आने वाले उत्तरप्रदेश के चुनावों में इसका फायदा मिलने के भी पूरे आसार नज़र आते है।

कोमल शर्मा 
समाचार वार्ता

Copyright @ 2019.