(18/01/2017) 
श्री हिन्दू तख्त के प्रचारक अमित शर्मा की हत्या की सीबीआई जांच हो-शांडिल्य
पंजाब में आईएसआई व खालिस्तानी पुन: लाना चाहते है आतंकवाद – शांडिल्य प्रधानमंत्री मोदी व चुनाव आयोग से माँगा श्री हिन्दू तख़्त व आवाज़-ए-हिंदुस्तान ने मिलने का समय हिन्दू तख्त के प्रचारक अमित शर्मा की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

  1. रोपड़-आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा आई.एस.आई,खालिस्तानी व बब्बर खालसा पुन: पंजाब में आतंकवाद फैलाना चाहते है और चुनाव घोषित होते ही लुधियाना में श्री हिन्दू तख़्त के प्रचारक अमित शर्मा को मौत के घाट उतार दिया l पंजाब के चुनाव को तुरंत सेना के हवाले कर दिया जाए और पंजाब की सुरक्षा नयी सरकार बनने तक सेना के हवाले कर दी जाए l शांडिल्य ने कहा की पंजाब में लगातार हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है इससे पहले जालंधर के आरएसएस के जगदीश गगनेजा को मौत के घाट उतारा गया यही नहीं खन्ना के दुर्गा गुप्ता सहित दीनानगर,पठानकोट में आतंकी हमले इस बात का प्रमाण है की आईएसआई व आतंकी संगठन बब्बर खालसा व खालिस्तानी ताकतें चुनावों की आड़ में पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है और हिन्दू-सिख भाईचारे को खंडित करना चाहते है l शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चुनाव आयोग को पत्र लिखकर समय मांगा और उन्होंने कहा की या तो पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो या फिर नई सरकार बनने तक पंजाब का चुनाव सेना के नेतृत्व में करवाया जाए l साथ ही उन्होंने कहा की लुधियाना के हिन्दू तख़्त के प्रचारक अमित शर्मा को आतंकी संगठनों ने मौत के घाट उतारकर पंजाब में हिन्दू समाज को डराने की साजिश रची l वही शांडिल्य ने कहा दुःख की बात है की आईबी की तरफ से पंजाब पुलिस को इनपुट थी की हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी को खतरा है उसके बावजूद भी पंजाब पुलिस ने इसपर गंभीरता नहीं दिखाई और शहीद अमित शर्मा जिसको डीजीपी पंजाब ने सुरक्षा देने के आदेश दिए थे लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने यह कहकर की उनके पास फ़ोर्स नहीं है सुरक्षा नहीं दी l अमित शर्मा की मौत का जिम्मेवार पंजाब पुलिस व पंजाब सरकार है उन्होंने कहा की भारत के प्रधानमंत्री पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ गंभीर कारवाई के आदेश जारी करें उन्होंने कहा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह ने अपनी शहादत देकर पंजाब में आतंकवाद का खात्मा कर अमन और शान्ति दी थी लेकिन आज फिर आईएसआई आतंकी संगठनों से मिलकर पंजाब में फिर से आतंकवाद लाना चाहते है उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री व चुनाव आयोग को जगतगुरु पंचानंद गिरी के नेतृत्व में श्री हिन्दू तख़्त,आवाज़-ए-हिंदुस्तान,ब्राह्मण महापंचायत व पंजाब के कई हिन्दू संगठन संयुक्त रूप से मिलेंगे और पंजाब की अमन और शान्ति को बचाने की मांग करेंगे और पंजाब में निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग करेंगे l वही शांडिल्य ने आवाज़-ए-हिंदुस्तान की तरफ से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मांग की है की हिन्दू तख़्त के लुधियाना के प्रचारक शहीद अमित शर्मा के परिजनों को 25 लाख रूपए नकद व बहन को सरकारी नौकरी दी जाए उन्होंने कहा की यदि ऐसा न हुआ तो आवाज़-ए-हिंदुस्तान सड़कों पर उतरेगा l शांडिल्य ने कहा यदि जगदीश गगनेजा के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो आज पंजाब में हिन्दू नेताओं को मौत के घाट ना उतारा जाता l शांडिल्य ने बताया श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी जी ने शहीद अमित शर्मा के परिवार को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी है l
Copyright @ 2019.