(18/01/2017) 
क्वाॅलकम ने अपने डिजाइन इन इंडिया प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की
क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज (क्यूडीआइसी) के अपने पहले संस्करण के तीन शीर्ष विजेताओं की घोषणा की। गौरतलब है कि नेशनल एसोसिएशन आॅफ साॅफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नैस्काॅमध्एनएएसएससीओएम) के सहयोग से क्यूडीआइसी को दिसंबर 2015 में लाॅच किया गया था।

 इन कंपनियों को बेंगलुरू में क्वाॅलकम इंडिया के इनोवेशन लैब में इंजीनियरिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया, जहां वे अपने आइडियाज को मूलरूप में बदल सकते थे। फाइनल राउंड में कंपनियों को एक निर्णायक मंडल द्वारा जज किया गया। इस निर्णायक मंडल में उद्योग, सरकार एवं क्वाॅलकम के एक्जीक्यूटिव्स शामिल थे। इसके अतिरिक्त चुने गये प्रत्येक विजेता को चैलेंज के एक हिस्से के रूप में 100,000 अमेरिकी डाॅलर का पुरस्कार भी दिया गया। इन विजेताओं में केरनाॅट टेक्नोलाॅजीज, आइफ्यूचर रोबोटिक्स और अनकैनी विजन शामिल हैं। 
क्वाॅलकम ने भारत में अपनी डिजाइन पहलों के विस्तार के लिये 8.5 मिलियन अमेरिकी डाॅलर के निवेश की भी घोषणा की है। इन्हें ‘क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया प्रोग्राम (क्यूडीआइपी)‘ भी कहा जायेगा। इस प्रोग्राम के अंतर्गत दो प्रमुख पहलों की घोषणा की गई है,क्वाॅलकम ‘डिजाइन इन इंडिया चैलेंज प्प् ‘ द्वारा रूरल टेक्नोलाॅजी, बायोमीट्रिक डिवाइसेज, पेमेंट टर्मिनल्स, एग्री टेक्नोलाॅजी, मेडिकल टेक्नोलाॅजी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कंपनियों को सपोर्ट किया जायेगा 
इस अवसर पर जाॅन हैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर, क्वाॅलकम टेक्नोलाॅजीज लाइसेंसिंग ने कहा, ‘‘क्वाॅलकम को नवाचार करने का जुनून है। हर साल हम जोखिम वाले अरबों अनुसंधान व विकास में निवेश करते हैं, ताकि ऐसी तकनीकें विकसित की जा सकें, जोकि हमारी जिंदगी को विभिन्न पहलुओं में बेहतर बना सकें। भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के साथ क्वाॅलकम भारत के इकोसिस्टम को विकसित होने और ग्राहकों की बढ़ती पसंद के अनुरूप उन्हें सेवायें प्रदान करने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। 
जिम कैथे, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट, एशिया पैसिफिक व भारत, क्वाॅलकम टेक्नोलाॅजीज इंक ने कहा, ‘‘क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज क्वाॅलकम की एक सर्वाधिक सफल पहल है। इसका उद्देश्य भारत में कुछ प्रतिभाशाली स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करना है। 2016 के संस्करण के लिये हमें शानदार प्रतिसाद मिला है। इसे देखते हुये हमने दूसरे साल इसे आगे बढ़ाने और साथ ही वर्ष 2017 में क्वाॅलकम द्वारा इस प्रोग्राम के माध्यम से विकसित होने वाली कंपनियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 16 करने का फैसला किया।                                                                          प्रेमबाबू शर्मा
Copyright @ 2019.