(20/01/2017) 
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में सैंकड़ो लाभान्वित


आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सचिव  राजेन्द्र रावत ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मजलिस पार्क शाखा में गंतव्य संस्थान के सहयोग किया जिसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल कुमार सक्सेना एवं मुख्य प्रबंधक  पुनीत पाल ने किया इस अवसर पर गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ,युवा अधिकार मिशन के अध्यक्ष श्री नरेश धवन भी उपस्थित थे
इस कैंप में आने वालों के वजन,ऊंचाई ,ब्लड प्रेशर , ब्लड ग्लूकोज (शूगर), गले–छाती एवं सामान्य बिमारियों और आँखों की जाँच की गयी और इलाज बताया गया साथ ही एक्यूप्रेशर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा भी आगंतुको का उपचार किया गया कुल एक सौ पचहतर (175) पेंशन धारकों ,महिलाओं एवं पुरुषों ने लाभ लिया
सर्वश्री डॉ ओमपाल रावत , डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ,डॉ अजय सोनी , डॉ बाबर खान ,डॉ प्रेमपाल,  अरुण त्यागी , नरेश धवन ,संजय कुमार ने सभी आगंतुकों की जाँच कीऔर इलाज बताया बाद में मजलिस पार्क शाखा प्रबंधक श्री वीरेंदर बाबू ने बताया कि पचास (50) लोगों को निशुल्क चश्मे भी दिए जायेंगे इस अवसर पर उप प्रबंधक राजेश क्वात्रा का भी विशेष सहयोग रहा .  
                                  
राजेन्द्र रावत 

Copyright @ 2019.