(20/01/2017) 
मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन द्वारा की गई
अनियमितता, निधि और सत्ता के दुरूपयोग के पक्के सबूत हैं, जिनसे इन्कार नहीं किया जा सकता और उसके खुलासे का डर ही अरविंद केजरीवाल के बेचैनी का कारण है - मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 19 जनवरी।  दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन के खिलाफ सी.बी.आई. जांच के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया के पीछे उनके भय और चिंता को लोग 
समझ नहीं पा रहे हैं।  तिवारी ने कहा कि वर्ष 2013 में और 2015 के चुनाव से पूर्व अरविंद केजरीवाल हमेशा यह कहते थे कि मेरी सरकार पारदर्शी होगी, हमेशा जनता की आलोचना का स्वागत करेगी। यह समझ से परे है कि अब अचानक क्या हो गया कि अरविंद केजरीवाल किसी भी प्रश्न का उत्तर देने को तैयार नहीं हैं। तिवारी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया द्वारा की गई अनियमितता और निधि के दुरूपयोग के दस्तावेजी सबूत हैं और उसे इंकार नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार सतेन्द्र जैन मामले में भी सत्ता का दुरूपयोग साबित हो चुका है क्योंकि यह सच है कि उनकी पुत्री की शैक्षणिक योग्यता, भवन निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग में है और उसे एक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य समिति में वरिष्ठ परामर्शी के रूप में नियुक्त किया। उसे काम के लिये भत्ते आदि भी दिये गये। तिवारी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन के खिलाफ अनियमितता और सत्ता के दुरूपयोग के पक्के प्रमाण हैं और इसका खुलासा होने का डर ही अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों की बेचैनी का कारण है।      
     
Copyright @ 2019.