(22/01/2017) 
कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित
नरेला. भारतीय दर्शन के अनुसार स्वस्थ तन में स्वस्थ मन होता है, इसलिये पहला सुख निरोगी काया भी कहा गया है. यही कारण है कि आज विश्वभर में स्वस्थ तन के लिए दूसरे उपायों की तरह जहाँ तहां खेल कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं. खेल कूद प्रतियोगिताओं के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए

 राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्‍वविद्यालय से सम्बद्ध) में,संस्थान के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल के संरक्षण व संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना के निदेशन में संस्थान परिसर में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.छात्र व छात्राओं के लिए अलग -अलग रूप से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में रेस 100मीटर (छात्र), रेस 100मीटर(छात्राए), रेस 200 मीटर (छात्र), खो –खो (छात्र) तथा वोलीबाल (छात्र) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.इन खेल कूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना ने किया. इस अवसर पर डॉ. के. बी. अस्थाना ने अपने संबोधन में खेल कूद प्रतियोगिताओं के महत्व की चर्चा की तथा बताया कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए डॉ. के. बी. अस्थाना ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इन खेल कूद प्रतियोगिताओं में टीम स्प्रिट की भावना होनी चाहिए तथा आशा व्यक्त की कि सभी खिलाडी आज की खेल कूद
प्रतियोगिताओं में इस टीम स्प्रिट की भावना को प्रदर्शित करेंगे. इन खेल कूद प्रतियोगिताओं के कन्वीनर डॉ. प्रमोद कुमार रावत थे जबकि मिस. आकांशा सिंह, मिस. सुमन व मि. शशांक कुमार इन प्रतियोगिताओं के कोर्डिनेटर थे.इन प्रतियोगिताओं में खो खो में टीम ‘अ’, वोलीबाल में आकाशदीप की टीम, रेस 100 मीटर
(छात्र) में अजय (बी.जे.एम. सी.) प्रथम व तनुज शर्मा (बी. बी .ए) द्वितीय रहे. इसी प्रकार रेस100मीटर(छात्राए) में आस्था (बी. कॉम) प्रथम व प्रिया (बी. कॉम) द्वितीय रहे जबकि रेस 200 मीटर (छात्र),में तुषार कपूर (बी. बी .ए) व तनुज शर्मा(बी. बी .ए) द्वितीय स्थान पर विजयी रहे.इन प्रतियोगिताओं में, रेस (छात्र) प्रतियोगिता के निर्णायक मिस पारुल गाबा जबकि रेस (छात्राए) के निर्णायक मि.यश वत्स थे. इसी प्रकार खो –खो प्रतियोगिता के निर्णायक मि.बलजीत सिंह व मिस पारुल शर्मा थे तथा वोलीबाल प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. विक्रांत अग्रवाल थे
Copyright @ 2019.