(23/01/2017) 
बनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित " एक शाम देश भक्तों के नाम
दिनांक 22 जनवरी 2017 बनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित " एक शाम देश भक्तों के नाम" कार्यक्रम ॐ शांति सभागार, एस एन मॉडल स्कूल न्यू अशोक नगर, दिल्ली-96 मैं संपन्न हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग लाल जी बागड़ा ने बताया कि कैसे और किस तरह से वनवासी रक्षा परिवार इलाकों में जाकर काम कर रहा है

 जहां सरकार भी नहीं पहुंच पा रही है या फिर नाम मात्र के लिए पहुंच रही है।वनवासी रक्षा परिवार आज के समय में देश का इकलौता एक ऐसा समूह है जो देश की संस्कृति को साथ लेकर देश के आदिवासी इलाकों में काम कर रहा है।देश की संस्कृति और देश की धरोहर जो हमारा आदिवासी है उसको बचाने वाला काम सिर्फ और सिर्फ वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा करा जा रहा है । आज के मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष, महेंद्र गोयल जी ने शहरों में आज लोग,भगवान की जिन पर कृपा हुई है और अपना अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं उनको देश के आदिवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प दिया। मुरारी सिंह जी ने बताया कि "एक शाम - देशभक्तों के नाम " मैं जो कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं यह सभी बंधु-बहन सिक्किम,असम, हिमाचल, छत्तीसगढ़ ,पंजाब, झारखण्ड आदि देश के अलग-अलग प्रदेश से हैं, ये सभी वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के प्रशिक्षण केंद्र में आए थे तब हिंदी में ठीक से बात भी नहीं कर सकते थे आज ये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने  वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के माध्यम से 4 फरवरी 2017 को 6 महीने के लिए अमेरिका जा रहे हैं जहां इनके 40 से अधिक कार्यक्रम बिभिन्न स्थानों पर होंगे। मयूर विहार जिले के अध्यक्ष श्री अनूप शर्मा ने सभी को तन मन धन से अपना सहयोग करने का आव्हान किया। राकेश सिंघला जी,पवन भंडारी जी,सुभाष अग्रवाल जी(SMC) ने 40 गाँव, सुदर्शन गुप्ता जी ने 25 गांव, अनेक व्यक्तियों ने 10 गाँव गोद लिए,उनके साथ साथ अनेक बंधु और समाज के प्रमुख लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार गांव गोद लिए।इनके सहयोग से गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार केंद्र चलते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक श्रीमान दीपक अग्रवाल जी, पदम शर्मा जी आज इस वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन को न्यू अशोक नगर में घर घर में पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में DPMI के श्री विनोद बछेती जी,दिल्ली अध्यापक परिषद के राजेंद्र गोयल, सरोज अग्रवाल जी,शिवम रस्तोगी जी,अमित गुप्ता जी, विष्णु गोयल जी,छाजूराम अग्रवाल जी, संजय गोयल जी सहित समाज के अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.