(24/01/2017) 
लक्ष्य की महिला टीम दुवारा युवाओ के लिए एक कैडर कैम्प का आयोजन जानकीपुरम लखनऊ में किया गया ।
दिनाक 22 जनवरी 2017 को लक्ष्य की महिला टीम दुवारा युवाओ के लिए एक कैडर कैम्प का आयोजन जानकीपुरम लखनऊ में किया गया । लक्ष्य कमांडर संगमित्रा गौतम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जिससे दलित समाज का उत्थान संभव है ।

लक्ष्य कमांडर मंजुलता आर्य ने लक्ष्य के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और उपस्तिथ लोगो से लक्ष्य दुवारा चलाई जा रही इस सामाजिक क्रांति में शामिल होने के लिए आवाहन किया । लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षायों की विस्तार से चर्चा की | लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने कहा की हमें अपने बुजुर्ग माता पिता का भी ध्यान रखना चाहिए । लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने युवाओ से आवाहन करते हुए कहा की वो गावँ गावँ में जाकर दलित समाज में काम करे ताकि उनका भी उत्थान हो सके । लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के रस्ते पर चलना की अपील की । लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबु ने अंधविश्वास से बचने की अपील की | लक्ष्य कमांडर सुमन काम्बले, सुनीता वर्मा, ऋचा दोहरे, पूजा महीप व्ल क्ष्य युवा कमांडर डॉ विशाल सिंह, डॉ दलीप कुमार गौतम, डॉ आयुष कुमार, डॉ पीयूष कुमार गौतम, डॉ विक्रम गौतम, डॉ ज्ञान उदय, डॉ साश्वत चंद्रा,डॉ प्रतिक कुमार दिनकर, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अमन प्रकाश व् डॉ हर्ष कुमार सिंह आदि ने हिस्सा लिया । कैडर कैंप के संचालन की कमान लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह ने संभाली ।

Copyright @ 2019.