(26/01/2017) 
अर्वाचीन में दिखे देश भक्ति के रंग
अर्वाचीन के क्रीड़ा स्थल में दिनांक 25.1.17 को विद्यार्थियों का उत्साह व् जोश देखते ही बन रहा था । उत्साह हो भी क्यों नहीं, आज अर्वाचीन परिसर में उनका वार्षिक अभिउत्सव उत्साह व् जोश व् उल्लास से जो मनाया जा रहा है ।

इस उत्सव का शुभारम्भ सम्माननीय मुख्यातिथि श्री गुरचरण सिंह जी के करकमलों द्वारा कराया गया। ( गुरचरण सिंह  जी द्रोणाचार्य अवार्ड द्वारा नवाजे जा चुके है ) उनके साथ श्रीमति पी. लता तारा (डी.डी.ई- पूर्व शिक्षा विभाग दिल्ली सरकार ) निदेशक अनुरूप शर्मा , प्राचार्या डॉ.  उर्मिला शर्मा  ओफ़िसिएटिंग हैडमिस्ट्रेस  सौम्या अनुरूप शर्मा भी उपस्थित रही ।

सर्वप्रथम श्री गुरचरण सिंह जी व पी. लता तारा जी को  सम्मानित किया गया । विद्यालय की प्रधान छात्रा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसमें होनहार विद्यार्थियों के विषय में भी बताया गया।

कार्यक्रम प्रारम्भ होने पर विद्यार्थियों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये, सभी देखने योग्य थे, मार्शल ड्रिल, पैराशूट ड्रिल, फ्लैग ड्रिल तथा साड़ी ड्रिल द्वारा चटाई बनाने का प्रयास सराहनीय था ।

ए.पी. एस. वसुंधरा विद्यालयके नन्हे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में  दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर दर्शकों का मन मोह लिया ।

हमारे देश के विभिन्न प्रान्तों के सांस्कृतिक नृत्यों के प्रस्तुतिकरण ने अनेकता में एकता को  दर्शाया । बैंड तथा ताइक्वाड़ो  भी कहाँ पीछे रहने वाला था उसने भी दर्शकों को करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया ।

तत्पश्चात माननीय मुख्यातिथी गुरचरण सिंह जी ने होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया,  तथा उन्होंने न केवल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ही अपितु सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की । प्राचार्या डॉ. उर्मिला शर्मा ने मुख्यातिथि तथा  गणमान्य आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को सम्बोधित किया तथा गणतन्त्र  दिवस की शुभकामना दी। विद्यार्थियों को खेल दिवस का महत्व बताते हुए अनुशासन पर भी  बल दिया ।

अंत में निदेशक महोदय ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई देते हुए बच्चों के कार्यक्रमों को  देखकर उन्हें साधुवाद दिया तथा मुख्यातिथी तथा गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया ।  विद्यालय  की ओफ़िसिएटिंग हैड मिस्ट्रेस सौम्या अनुरूप ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा  सहयोगी अध्यापिकाओं की प्रशंसा की जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल  हुआ ।

Copyright @ 2019.