(27/01/2017) 
कस्तूरीराम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में 68th गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित नरेला
राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थविश्‍वविद्यालय से सम्बद्ध) संस्थान में 68th गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया.

इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान परिसर में संस्थान के निदेशक डॉकेबीअस्थाना नेझंडा रोहण किया तथा इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र रथधानिया (मेडिकल प्रेक्टिसनर, एन.जी.ओ.-नव किरण सोशल डेवलपमेंट एंड कल्चरल सोसाइटी) व टैलेंट ऑफ़ इंडिया मैगजीन के प्रबंधक व संपादक मि. रोहताश सिंह योगी मुख्य अथितियों के रूप में उपस्थित थे.

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. के.बी. अस्थाना ने अपने संबोधन में भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया व बताया की आज ही के दिन भारत का नया संविधान लागू किया गया था.

इस अवसर पर डॉ. अस्थाना ने संस्थान के चेयरमैन श्री. राजेश कुमार अग्रवाल का सन्देश पढ़कर सुनाया जिसमे श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने इस गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाये व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इस कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र रथधानिया ने भी संबोधित करते हुए इस दिन की महानता के बारे में चर्चा की व अपने आस पास सफाई व्यवस्था आदि के बारे में सदेव जागरूक रहने की सलाह दी.

बाद में इस कार्यक्रम में राहुल सैनी,अबुज़र,तृषा एंड ग्रुप,चंचल,रवनीत सिंह,शुभम एवं नेहा राय आदि विद्यार्थिओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

इस आयोजन की कन्वीनर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रो. मिस उपासना खुराना थी व इस समारोह के अंत में बी.बी.ए विभाग की असिस्टेंट प्रो. मिस पारुल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Copyright @ 2019.