(28/01/2017) 
डॉ. उदित राज ने मनाया जनसेवा दिवस के रूप में अपना जन्मदिन
दिल्ली : उत्तर-पश्चिम सांसद डॉ. उदित राज ने अपना 56वाँ जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क (शक्ति टेंट) में मनाया | सुबह से हो रही लगातार भारी बारिश के बावजूद लोग हजारों की संख्या में उदित राज को बधाइयाँ देने के लिए पहुंचे |

भारी बारिश को देखते हुए उम्मीद नहीं की जा रही थी कि लोग उदित राज को बधाइयाँ देने के लिए इस अप्रत्याशित संख्या में पहुचेंगे | डॉ. उदित राज को बधाई देने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे | जन्मदिन के अवसर पर लोकसभा के कार्यकर्ताओं ने इसे जनसेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिसमे नेत्रहीनों को सहायता सामग्री वितरित की गयी, प्रतिभावान प्राध्यापकों को सम्मान दिया गया और प्रतिभाशाली खिलाडी छात्रों का सम्मान भी किया गया  |इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी |
डॉ. उदित राज ने कहा कि मेरे लोकसभा के क्षेत्रवासियों ने आज का सिर्फ जन्मदिवस के रूप में ही नहीं बल्कि जनसेवा दिवस के रूप में मनाया | जिसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूँ | रात से बारिश हो रही है और लगातार हो रही है लेकिन इसके बावजूद लोग इतनी भारी तादात में मुझे अपना आशीर्वाद देने के लिए आये और इससे पता चलता है कि ये लोग अपने सांसद को कितना चाहते है | मैं जब से सांसद बना हूँ या नहीं भी था तब से लेकर आज तक मैंने जनसेवा की है और आगे भी करता रहूँगा |
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में जिला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली भाजपा के जिलाध्यक्ष वेदपाल मान, जिला बाहरी दिल्ली के जिलाध्यक्ष विनय रावत के सानिध्य और सुरेन्द्र मोहन लाम्बा, नरेन्द्र सोलंकी, फरीद शाह, वरुण सैनी, संगीता गौड़, डॉ. रविन्द्र डबास, सी.पी.सोनी, घनश्याम तंवर, विकास खत्री, जगपाल, सुनील सोलंकी, कमल कान्त, कनिका जैन, परमिंदर, सतनारायण गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ | 

Copyright @ 2019.