(02/02/2017) 
लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा है
रायपुर : शहीद स्मारक को सुविधाजनक और आकर्षक बनाया जाएगा : राजेश मूणत लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थित शहीद स्मारक भवन को और सुविधाजनक तथा आकर्षक बनाया जाएगा।

 इस आशय के विचार उन्होंने आज यहां अपने शासकीय आवास स्थित सभा भवन में आयोजित लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम रायपुर के अधिकारियों की बैठक में व्यक्त किया। बैठक में रायपुर नगर निगम के महापौर  प्रमोद दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। मूणत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद स्मारक भवन में आगन्तुकों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक कार्य किए जाएं, इसके लिए अधिकारी आवश्यक तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक भवन की आंतरिक एवं बाह्य साज-सज्जा भवन की गरिमा एवं जनआकांक्षाओं के अनुरूप करें। उन्होंने वहां पर दिव्यांगों के लिए रेंप, कार्यक्रमों में आने वाले विशिष्ट लोगों की आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि इन सभी कार्यों पर लगभग नौ करोड़ रूपए व्यय अनुमानित है। बैठक में रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, कमिशन नगर निगम  रजत बंसल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता  डी.के. प्रधान सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.