(04/02/2017) 
धौडां विधान सभा के विधायक ने गलियों का उद्घाटन किया
समय: *सुबह 11 बजे* *गली नंबर 3 गौतम विहार लक्ष्मीबाई मार्ग व् *गली न0 4 जे ब्लाक जयप्रकाश नगर का *उद्घाटन* विद्यायक * दत्त शर्मा जी* के द्वारा किया गया जिसका नारियल क्षेत्रीय निवासी बदरूदीन व हाकम अली ने फोडा

 विधायक श्रीदत शर्मा ने कहा की 35 साल की धौडां की जनता की परेशानी 5साल पुरी कर दुगा पहले के विधायक नारीयल फोडते रहते थे और गलियों को कागजो मे बनाते थे आज हमारी सरकार आप की सरकार है फण्ड का हिसाब जनता रखती हम नही अब समय सीमा के अन्दर काम होता है अब अगर काम नही हो तो आप हमारी भी शिकायत कर सकते है ये ही पहली ऐसी सरकार बनी है जो विधायक और आम आदमी को बराबर मानती है ये बदलाव धीरे धीरे सारे राज्यों मे दिखाई देने लगेगा ।अब आप घरों मे रहकर भी हमारे सही काम और गलत काम की सरकार तक अपनी बात पहुँचा सकते हो हम विधायक जनता की परेशानियों को दुर करने के लिए बने है हम आप के पेसे को आप के लिए ही खर्च करने का काम करेंगे अब हम जनता को हर साल के खर्च का हिसाब देंगे ।अब फण्ड अच्छी  सड़क बनाने मे लगेगा पहले विधायक के की तरह जेई और ठेकेदारों की जेब मे नहीं  जाएगा।उद्घाटन मे आप ग्रामीण मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष करतार सिंह डेढा ने कहा की ये सरकार पैसे को बचाने के लिए काम करती है और बचें पैसों को हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए लगाती है आज दिल्ली की देखा देख वीआईपी कल्चर का खात्मा भी हो गया ।आज विधायक जनता के बीच आम आदमी की आम लोगों के बीच आम आदमी से उद्घाटन कराता है और ये बदलाव सिर्फ अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार बनने के बाद आया है आज बड़े बड़े उद्घाटन आम आदमी से कराये जाते है ।ये सारा देश धीरे धीरे बदल रहा है और लोगों के हित के काम भी हो रहे है अब दवाई भी एटीम से मिलने लगी है अब सारा फण्ड अच्छी सड़क बनाने के लिए होता चोर और भ्रष्ट अधिकारियों के लिए नहीं होता आप की सरकार गलती की सजा देती है चाहे विधायक हो या मन्त्री सब के खिलाफ सपुत मिलते ही कार्रवाई करती है।हमारे धौडां के विधायक श्रीदत शर्मा ने क्षेत्रीय जनता के कहने के साथ कामों मे तेजी ला दी है।और हर साल के खर्च का हिसाब जनता के सामने रखते है।उद्घाटन अमित श्रीवास्तव अनिल वाजपेयी सजीव भारती अमित वत्स राहुल कुमार मुन्ना भाई आरिफ हंसराज हमिजुदीन मौहम्मद अजगर एल एस बघैल रमेश कुमार प्रदीप शर्मा राजिन्दर तिवारी मौहम्मद नबी मनोज कुमार बिरजमोहन गुर्जर राज शर्मा पुनीत के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल थे
Copyright @ 2019.