(04/02/2017) 
“कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में ‘शोध चर्चा’ आयोजित की गई
नरेला- चाहे विज्ञान हो या साहित्य या अन्य कोई क्षेत्र, आज रिसर्च जीवन के हर क्षेत्र का अनिवार्य अंग बन चुका है, क्योंकि इसके द्वारा नित नए सच सामने आ रहे हैं जो मानव कल्याण के लिए अत्यंत उपादेय हैं.

रिसर्च के इस महत्व को परवान चढाते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी रामकॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्‍वविद्यालय से सम्बद्ध) में, संस्थान के चेयरमैन श्री राजेश कुमार अग्रवाल के संरक्षण व संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना के निदेशन में ‘शोध चर्चा’ के आयोजनों का सिलसिला शुरू किया गया, जिसमे संस्थान के सभी शिक्षक अपनी शोध के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी का आदान प्रदान करते हैं. इस क्रम में शोध चर्चा के अगले चरण में बी.बी.ए.विभाग की असिस्टेंट प्रो. मिस. हिमानी वधवा ने ‘रोल ऑफ़ कोरपोरेट सोसल रेस्पोंस्बिलिटी (सी एस आर) टूवर्ड्स सोसाइटी’ विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. मिस. हिमानी वधवा ने अपने इस शोध पत्र में सी एस आर के तरीकों, सी एस आर का एतिहासिक परिद्रश्य, भारत में सी एस आर, भारतीय कम्पनी एक्ट 2013 के अनुसार सी एस आर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस शोध चर्चा के बाद मिस. हिमानी वधवा ने उपस्थित सभी शिक्षकों की इस शोध पत्र से सम्बंधित जिज्ञासाओं के उत्तर दिए.इस शोध चर्चा के आयोजन की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना  ने की व इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. सोनिया आनन्द सहित बी.बी.ए.विभाग के समन्वयक अजय शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के
समन्वयक डॉ गोपाल ठाकुर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.
Copyright @ 2019.