(07/02/2017) 
महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में " घर घर बहुजन जनजागरण
क्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में " घर घर बहुजन जनजागरण" के तहत उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के बालामऊ, गावँ हिंदूखेड़ा, कछौना व् गावँ सैदनाखेड़ा का दौराकर बहुजन समाज के लोगो साथ सामाजिक चर्चा की

दिनाक 6 फवरी 2017 को लक्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में " घर घर बहुजन जनजागरण" के तहत उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के बालामऊगावँ हिंदूखेड़ाकछौना व् गावँ सैदनाखेड़ा का दौराकर बहुजन समाज के लोगो  साथ सामाजिक चर्चा की तथा उनके अधिकार कैसे सुरक्षित हो सकते है, पर भी जोरदार चर्चा की । लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने लोगो से कहा की अब समय आ गया है जब बहुजन समाज के लोगो को अपने बुरा और भला का निर्णय करना है ।  उन्होंने बहुजन नायक  मान्यवर कांशी राम के संघर्ष की भी  विस्तार चर्चा करते हुए कहा की मान्यवर कांशी राम जी ने कहा था की बहुजन समाज को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए उनको देश और प्रदेशो में अपने हुकुमरान  बनाने  होंगे । लक्ष्य कमांडर ने बहुजन समाज की दुर्दिशा पर  दुःख जाहिर करते हुए कहा की आज भी देश में  दलित समाज नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है । लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने लोगो से आवाहन किया के वो अच्छे लोगो को ताकत दे और बुरे लोगो को लगाम लगाए । उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की वो अपने वोट का इस्तमाल अवश्य करे ताकि स्वच्छ व् ईमानदार सरकार बने सके जो प्रदेश के सभी नागरिको के साथ एक जैसा व्यहवार करे । उन्होंने बहुजन समाज के लोगो को सचेत करते हुए  कहा की उनको कट्टरपंतियों से बचना चाहिए क्योकि कट्टरपंत से किसी का भला नहीं होने वाला हैइस दौरे में लक्ष्य की महिला कमांडर इंदिरा कुमारी,कंचन देवीकमला देवी व् रीता देवी भी  सम्मलितहुई |

Copyright @ 2019.