(08/02/2017) 
शहीद मंदीप की शहादत को भूली खट्टर सरकार - वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले-खट्टर सरकार शहीद मंदीप की पत्नी को इंस्पेक्टर ना नियुक्त कर कर रही शहीद परिवार की अनदेखी आवाज-ए-हिन्दुस्तान ने शहीद मनदीप की पत्नी प्रेरणा को हरियाणा पुलिस में इस्पैक्टर मनोनित करने की मुख्यमंत्री खट्टर से मांग की - शांडिल्य

कुरूक्षेत्र- आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आज कुरुक्षेत्र पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया  l वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कुरूक्षेत्र के शहीद मंदीप की शहादत को खट्टर सरकार भूल चुकी है l उन्होंने कहा शहीद की पत्नी प्रेरणा जो हरियाणा पुलिस में सिपाही है और एमए पास है उसे हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर मनोनित कर शहीद को हरियाणा सरकार श्रद्धांजली अर्पित करें । शांडिल्य ने कहा खट्टर सरकार शहीद मंदीप के परिवार को अनदेखा कर रही है l शांडिल्य आज आवाज-ए-हिन्दुस्तान के सदस्यों की एक बैठक आवाज-ए-हिन्दुस्तान के प्रदेश सदस्य मलकीत सिंह के रतन डेरा निवास पर बैठक की । कुरूक्षेत्र आगमन पर मलकीत सिह,सूरज शर्मा,सर्वजीत सिंह,आदेश कुमार,विनोद कुमार,अमित,धर्मपाल,गौरव आदि मौजूद थें । वीरेश शांडिल्य ने कहा आवाज-ए-हिन्दुस्तान का एक शिष्ठमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेगा और शहीद मनदीप की पत्नी को हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर मनोनीत करने की मांग करेगा । वहीं शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री से मांग की है कि जो भी जवान या अधिकारी चाहे वो सेना  के हो या फिर पैरामिलिट्री फोर्स या फिर पुलिस जो भी जवान आतकंवाद के खिलाफ लड़ते शहीद होते है उनके परिजनो को 1 करेाड की राशि व मां-बाप को पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी देेने का कानून मोदी संसद मे लेकर आए जिसमें शहीद के बच्चो को शिक्षा मुफ्त मिलें । शांडिल्य ने कहा कि आमतौर पर मरणोप्रांत जो भी शहीद को सम्मान मिलता है वह उसकी पत्नी को दिया जाता  है। अगर शहीद की पत्नी शहीद की विधवा के रूप में शहीद के माता-पिता के साथ रह रही है तो वह सम्मान सरकार शहीद की पत्नी की मौजूदगी में शहीद के माता -पिता को दें जिस कोख से शहीद ने जन्म लिया होता है। वही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आवाज-ए-हिन्दुस्तान पूरे देश में शहीदो के सम्मान की लडाई लड़ेगा l शहीद मंदीप की शहादत को भूली खट्टर सरकार - वीरेश शांडिल्य शांडिल्य बोले-खट्टर सरकार शहीद मंदीप की पत्नी को इंस्पेक्टर ना नियुक्त कर कर रही शहीद परिवार की अनदेखी  आवाज-ए-हिन्दुस्तान ने शहीद मनदीप की पत्नी प्रेरणा को हरियाणा पुलिस में इस्पैक्टर मनोनित करने की मुख्यमंत्री खट्टर से मांग की - शांडिल्य कुरूक्षेत्र- आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आज कुरुक्षेत्र पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया  l वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कुरूक्षेत्र के शहीद मंदीप की शहादत को खट्टर सरकार भूल चुकी है l उन्होंने कहा शहीद की पत्नी प्रेरणा जो हरियाणा पुलिस में सिपाही है और एमए पास है उसे हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर मनोनित कर शहीद को हरियाणा सरकार श्रद्धांजली अर्पित करें । शांडिल्य ने कहा खट्टर सरकार शहीद मंदीप के परिवार को अनदेखा कर रही है l शांडिल्य आज आवाज-ए-हिन्दुस्तान के सदस्यों की एक बैठक आवाज-ए-हिन्दुस्तान के प्रदेश सदस्य मलकीत सिंह के रतन डेरा निवास पर बैठक की । कुरूक्षेत्र आगमन पर मलकीत सिह,सूरज शर्मा,सर्वजीत सिंह,आदेश कुमार,विनोद कुमार,अमित,धर्मपाल,गौरव आदि मौजूद थें । वीरेश शांडिल्य ने कहा आवाज-ए-हिन्दुस्तान का एक शिष्ठमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेगा और शहीद मनदीप की पत्नी को हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर मनोनीत करने की मांग करेगा । वहीं शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री से मांग की है कि जो भी जवान या अधिकारी चाहे वो सेना  के हो या फिर पैरामिलिट्री फोर्स या फिर पुलिस जो भी जवान आतकंवाद के खिलाफ लड़ते शहीद होते है उनके परिजनो को 1 करेाड की राशि व मां-बाप को पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी देेने का कानून मोदी संसद मे लेकर आए जिसमें शहीद के बच्चो को शिक्षा मुफ्त मिलें । शांडिल्य ने कहा कि आमतौर पर मरणोप्रांत जो भी शहीद को सम्मान मिलता है वह उसकी पत्नी को दिया जाता  है। अगर शहीद की पत्नी शहीद की विधवा के रूप में शहीद के माता-पिता के साथ रह रही है तो वह सम्मान सरकार शहीद की पत्नी की मौजूदगी में शहीद के माता -पिता को दें जिस कोख से शहीद ने जन्म लिया होता है। वही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आवाज-ए-हिन्दुस्तान पूरे देश में शहीदो के सम्मान की लडाई लड़ेगा l 
Copyright @ 2019.