(14/02/2017) 
मुख्यालय के नेहरु बालोघान में सबल भारत की कार्यशाला आयोजित
राजस्थान :13/02/2017: जालोर: राजस्थान राज्य के जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के नेहरु बालोघान में सबल भारत की कार्यशाला आयोजित की गई । स्थान राज्य के जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के नेहरू बालोघान में सबल भारत की कार्यशाला आयोजित की गई ।

भीनमाल शहर के स्थानीय नेहरू बालोद्यान मे बृजेश मेघवाल जिला समन्वयक के मुख्य अतिथ्य एवं हिमत कालमा ब्लॉक समन्वयक भीनमाल, टीकमाराम भाटी ब्लॉक समन्वयक जसवंतपुरा, सूर्जन जयपाल ब्लॉक समन्वयक बागोडा की मौजूदगी मे कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बर्जेश मेघवाल ने कहा की देश की युवा पीढ़ी को शिक्षित, सबल, सशक्त व संबर्द्ध बनाने हेतु इस महाभियान से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा की यह सबल भारत 20 राज्यो के 200 जिलो मे कार्य कर रहा है। युवाओ को प्रत्येक ग्राम पंचायत से जुड़कर योजना का लाभ उठाना चाहिए।
हिमत कालमा ने कहा की इससे जुड़ने पर कई  प्रकार के रोजगार पा सकते है, स्कूली शिक्षा हेतु मनपसंद स्कुल या कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा करने के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृति प्राप्त कर सकते है। टीकमाराम भाटी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए युवाओ को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ईमित्र सेंटर से फॉर्म भरने की जानकारी दी और कहा की इस कार्यक्रम मे खेल, शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास का सीधा लाभ उठा सकते है। इस मौके पर नैनाराम, लादूराम, धौसाराम, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार, राजुराम, भँवरलाल, गोपीराम, रुडाराम, सुरेश कुमार, पुष्पेन्द्र चौहान, विक्रम कुमार, भूराराम, अंकलेश्वर बोस, चेतना राम, कांतिलाल लाखनी, लीलाराम, हुमनाराम फगोतरा सहित कई लोग मौजूद थे। जालोर से जिला संवाददाता कान्ति लाल मेघवाल की कलम से विशेष बयान करती हुई रिपोर्ट ।
Copyright @ 2019.